क्या होता है एथिलिन ऑक्साइड? जो MDH, एवरेस्ट के मसालों में मिला तो विदेश में लग गया बैन!



<p class="p1" style="text-align: justify;">सिंगापुर और हांगकांग में दो लोकप्रिय भारतीय ब्रांडों की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है<span class="s1">. </span>दरअसल कई मसालों में हांगकांग ने कार्सिनोजेनिक कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की कथित पहचान के बाद ये कदम उठाया है<span class="s1">. </span>बता दें कि सिंगापुर ने भी पिछले सप्ताह एक भारतीय कंपनी के मसाले के ख़िलाफ़ इसी तरह की कार्रवाई की थी<span class="s1">. </span>जिसमें एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा तय सीमा से ज़्यादा होने का आरोप लगा था<span class="s1">, </span>लेकिन आख़िर ये एथिलीन ऑक्साइड है क्या और खाद्य पदार्थों में ये किस तरह से नुक़सान पहुंचाता है<span class="s1">. </span>चलिए आज विस्तार से जानते हैं<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>क्या होता है एलिथिन ऑक्साइड<span class="s1">?</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">एलिथिन ऑक्साइड का उपयोग आमतौर पर कीटाणुनाशक के रूप में किया जाता है<span class="s1">. </span>इसे खेतों में लगी फसल के लिए कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है<span class="s1">. </span>इसका उपयोग खाद्य पदार्थों में सख़्त रूप से वर्जित है<span class="s1">. </span>दरअसल भारतीय कंपनी के जिस फ़िश करी मसाला में एथिलीन ऑक्साइ़ड पाया गया उसे कैंसर अनुसंधान अंतरराष्ट्रीय एजेंसी द्वारा<span class="s1"> 1 </span>कार्सिनोजेन के रूप में वर्गीकृत किया गया हैं<span class="s1"><span class="Apple-converted-space">&nbsp; </span></span>एलिथिन ऑक्साइड गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है<span class="s1">, </span>जिसमें स्तन कैंसर के ख़तरे भी शामिल हैं<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1"><strong>कंपनी के किया खंडन</strong></p>
<p class="p1">भारतीय मसाला ब्रांड एवरेस्ट ने सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में अपने प्रोडक्ट्स बैन होने की रिपोर्टों का खंडन किया है<span class="s1">. </span>कंपनी ने कहा है कि किसी भी देश में एवरेस्ट मसालों पर बैन नहीं लगा है<span class="s1">. </span>हमारे सभी प्रोडक्ट्स सेफ और हाई क्वालिटी हैं<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1"><span class="s1">NDTV </span>से हुई बातचीत में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हांगकांग के अलर्ट के बाद सिंगापुर ने जांच के लिए हमारे मसालों को अस्थायी रूप से होल्ड किया है<span class="s1">. </span>उन्होंने कहा कि<span class="s1"> 60 </span>में से सिर्फ एक प्रोडक्ट को जांच होगी<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1">वहीं हॉन्गकॉन्ग के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने बयान जारी किया कि<span class="s1"> MDH </span>ग्रुप के तीन मसाला मिक्स<span class="s1">, </span>मद्रास करी पाउडर<span class="s1">, </span>सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा पाई गई है<span class="s1">. </span>एवरेस्ट के फिश करी मसाला में भी यह कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड पाया गया है<span class="s1">. </span>ऐसे में इन मसालों पर बढ़ते विवाद के बाद भारत ने सभी मसालों की जाँच के आदेश दिए हैं<span class="s1">. </span></p>
<p class="p2" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="दुनिया के किन-किन देशों की सेना में शामिल हैं भारतीय, लिस्ट देखकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना" href="https://www.abplive.com/gk/indians-are-included-in-the-armies-of-which-countries-of-the-world-seeing-the-list-your-chest-will-swell-with-pride-2671891" target="_self">दुनिया के किन-किन देशों की सेना में शामिल हैं भारतीय, लिस्ट देखकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना</a></strong></p>



Source link

x