क्रिश्चियन लड़की को दिल दे बैठे थे सुशील मोदी, मजहब की दीवार तोड़ रचाया ब्याह, दिलचस्प है कहानी
नई दिल्ली. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी की 72 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया है. मोदी ने साल 1973 में पटना साइंस कॉलेज से बी.एससी. वनस्पति विज्ञान में गेजुएशन किया था. इसी दौरान उनकी क्लासमेट रहीं मुंबई की रहने वाली केरल कीजेसी जॉर्ज से प्यार हो गया, जिसके दोनों ने शादी करने का फैसला किया. मालूम हो कि मोदी ने बी.एन. कॉलेज से बीएएससी (ऑनर्स), वनस्पति विज्ञान में डिग्री हासिल की है.
सुशील मोदी ने 13 अगस्त 1986 को मुंबई की ईसाई केरलवासी जेसी जॉर्ज से शादी की. वे दोनों अपने शोध के दौरान क्लासमेट थे. पहली बार सुशील मोदी (Sushil Modi) और जेसी जॉर्ज (Jessie George Modi) ने एक-दूसरे को चलती ट्रेन में देखा था. देखते ही देखते एक-दूसरे को दोनों पसंद करने लगे, बात बढ़ती गई. दोनों ने एक-दूजे के साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं और अंततः 13 अगस्त 1986 को शादी रचा ली. वर्तमान में जेसी जॉर्ज एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं और उनके दो बेटे हैं, उत्कर्ष तथागत और अक्षय अमृतांशु.
सुशील कुमार के पहले बेटे तथगेट ने बंगलौर से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वहीं पर एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते हैं. उन्होंने 2017 में कोलकाता की एक चार्टर्ड अकाउंटेंट लड़की से अपनी शादी रचाई थी. सुशील मोदी के दूसरे बेटे अक्षय अमृतांशु ने भोपाल के राष्ट्रीय कानून संस्थान विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल की है. वे लॉ के ही क्षेत्र में काम करते हैं.
सुशील मोदी के माता का नाम रत्ना देवी तथा पिता का नाम मोती लाल मोदी है. उनके पिता उस समय के जानेमाने समाजसेवी थे. उन्हीं की वजह सुशील मोदी की राजनीति में दिलचस्पी बढ़ी. इनका स्कूली शिक्षा पटना के सेंट माइकल स्कूल में हुआ. इसके बाद इन्होंने बी.एस.सी. की डिग्री बी.एन. कॉलेज, पटना से प्राप्त की. बाद में उन्होंने एम.एस.सी. का कोर्स छोड़ दिया और जय प्रकाश नारायण द्वारा चलाये गए आंदोलन में कूद पड़े. वहीं से उनकी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत हुई.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 23:23 IST