क्रिस्टल शिवलिंग गिफ्ट करना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहते हैं शास्त्र



crstal shivling 2024 12 a3841ce4da0ecb8ea2ae0263e51de84e क्रिस्टल शिवलिंग गिफ्ट करना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहते हैं शास्त्र

Crystal Shivling Gifting: हमारे शास्त्रों में कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें करने की हमें मनाही है. जैसे आजकल हम किसी भी परिचित को कुछ भी गिफ्ट कर देते हैं और सोचते भी नहीं कि इसका हमारे उपर क्या प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि मार्केट में कई तरह के गिफ्ट आइटम मिलते हैं, जिनमें भगवान की प्रतिमाएं या फिर उनकी मूर्ति या चिन्ह् भी मौजूद होते हैं और हम उपहार देने के लिए उन्हें चुन लेते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यूं ही किसी को कुछ भी गिफ्ट नहीं देना चाहिए. क्योंकि यह व्यक्ति की कुंडली, ग्रहों की की स्थित पर भी प्रभाव डालता है. इसलिए आपको बता दें कि उपहार देने के बहुत सोचे-समझे और फिर किसी को भेंट करें. जैसे आजकल मार्केट में या गिफ्ट शॉप पर क्रिस्टल के शिवलिंग मिलते हैं. जिन्हें हम अपने किसी जानने वाले को गिफ्ट कर देते हैं. लेकिन क्रिस्टल शिवलिंग गिफ्ट करना शुभ होता है या अशुभ, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ. अरविंद पचौरी से विस्तार में जानते हैं.

क्रिस्टल शिवलिंग गिफ्ट करना शुभ या अशुभ
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, अगर आप किसी को क्रिस्टल शिवलिंग गिफ्ट कर रहे हैं, तो यह बहुत शुभ माना जाता है. क्रिस्टल शिवलिंग वास्तुदोष को दूर करता है. आपको बता दें कि अगर किसी व्यक्ति को अपने कार्यक्षेत्र में किसी तरह की कोई दिक्कतें आ रही हैं तो ऐसी स्थिति में आप उसे क्रिस्टल का शिवलिंग दे सकते हैं. आपको लाभ मिलेगा.

क्रिस्टल शिवलिंग ‘शिवजी के आशीर्वाद का प्रतीक’
शिवलिंग को महादेव के आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है. महादेव का स्वभाव शांत व दानी प्रवृत्ति का माना जाता है. ऐसे में अगर किसी को क्रिस्टल का शिवलिंग गिफ्ट किया जाए तो उसके जीवन में सौभाग्य की वृद्धि होती है और मानसिक शांति मिलती है. ज्योतिष के अनुसार क्रिस्टल शिवलिंग चंद्रमा का कारक भी माना जाता है.

dharmaक्रिस्टल शिवलिंग का पूजा या उसे घर में रखना मानसिक शांति के लिए शुभ फलदायी माना जाता है. वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में क्रिस्टल शिवलिंग को ईशान कोण में रखना चाहिए, यह बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा आप इसे घर कि उत्तर-पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं. यह दिशा धर-समृद्धि व बरकत के लिए विशेष मानी जाती है.

Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture



Source link

x