खबरदार…! अंधेरी रात में इस रोड पर फंसे, तो कोई नहीं आएगा बचाने, धरी रह जाएगी होशियारी, वजह है खतरनाक
अनुज गौतम / सागर:मध्यप्रदेश के सबसे बड़े नौरादेही टाइगर रिजर्व में आज 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव किया जा रहा है. जिसका सीधा असर सागर जबलपुर की यात्रा करने वाले हजारों मुसाफिरों पर पड़ेगा. वीरांगना दर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व के कोर एरिया से गुजरने वाली 22 किलोमीटर लंबी सड़क पर अब आगमन नहीं होगा. इस सड़क पर सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक यानी रात में यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है. केवल इमरजेंसी वाहनों को ही छूट रहेगी.
टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा हैं. जिनकी वजह से वयस्क हो रहे बाघ अपनी अपनी टेरिटरी भी बना रहे हैं. इन बैगन का मूवमेंट इसी सड़क के दोनों तरफ देखा जा रहा है. रात में वाहनों के डर की वजह से यह रोड क्रॉस नहीं कर पाते हैं. अगर रिस्क लेकर करते हैं तो दुर्घटनाएं हो जाती हैं. ऐसे में सुरक्षा के एहतियातन टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने यह जरूरी कदम उठाया है. 2011 से बाघ विहीन हो चुके इस अभ्यारण में 2018 में पेंच और कान्हा टाइगर रिजर्व से किशन और राधा को लाया गया था जिनका कुनबा बढ़कर आज 19 पर पहुंच गया है.
दमोह जबलपुर इस रास्ते से जा सकते
सागर से जबलपुर जाने वाली सड़क दमोह जिले के साथ-साथ कटनी और पन्ना जिला को भी जोड़ती है. अब इस रास्ते पर रात सफर करने की अनुमति नहीं रहेगी. ऐसे में किसी भी असुविधा से बचने के लिए या तो सागर से सीधे गढ़ाकोटा दमोह होते हुए, तेंदूखेड़ा पन्ना कटनी और जबलपुर पहुंचा जा सकता है. अगर आप रहली से जाना चाहते हैं तो पहले गढ़ाकोटा पहुंचे और फिर दमोह से होते हुए जबलपुर पहुंच सकते है.
1 अप्रैल से लागू हो रहा नियम
डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर ए ए अंसारी ने कहा कि टाइगर रिजर्व की स्थापना सितंबर 2023 में हुई थी. पहले टाइगर का विचरण एक या दो रेंज में ही सीमित रहता था. लेकिन धीरे-धीरे उनका मूवमेंट बढ़ रहा है. यहां से जो सागर जबलपुर रोड निकला हुआ है. वह टाइगर रिजर्व की कोर एरिया को दो भागों में बांटता है. यहां काफी लंबी सड़क है, जिसकी लंबाई करीब 22 किलोमीटर है. इस सड़क के दोनों तरफ टाइगर का मूवमेंट बना हुआ है. टाइगर के अलावा दूसरे अन्य प्राणी भी यहां पर विचरण करते हैं. पानी के लिए या अन्य तरह से उनका भी आवागमन रहता है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि को रखते हुए इसलिए 1 अप्रैल से रात में वाहनों का आवागमन प्रतिबंध कर रहे हैं.
दुर्घटनाओं से बचाने यातायात प्रतिबंधित किया
देखा जाता है कि चार पहिया वाहन रात भर चलती रहती हैं. वाहनों के डर की वजह से एनिमल रोड को क्रॉस नहीं कर पाते हैं. कभी-कभी जोखिम लेकर क्रॉस करते हैं. तो दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. दोनों तरफ से इनका फायदा होगा. एक तो उनके लिए रोड फ्री मिलेगा कि वह एक तरफ से दूसरी तरफ मूव कर पाएंगे. अब इनका विचारण फ्री होगा, तो यह आगे बढ़ेंगे और इनका व्यवहार भी अच्छा रहेगा.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 14:40 IST