खलनायकों की नई पीढ़ी तैयार, पहले पाकिस्तानी मेजर, तो अब चार कट आत्माराम, हीरोज़ पर भारी पड़े ये 5 खूंखार विलेन
01
हिंदी सिनेमा में कई सितारों ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी खलनायकी से ऑडियंस के दिलों में खास जगह बनाई है. इस लिस्ट में ‘गदर 2’ के मनीष वाधवा से लेकर ‘गन्स एंड गुलाब्स’ वेब सीरीज के गुलशन देवैया तक शामिल हैं. इन स्टार्स की अदाकारी के सामने हीरोज भी फीके पड़ चुके हैं. वहीं, इस लिस्ट में साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर विजय सेतुपति भी हैं, जिन्होंने पिछली फिल्म ‘विक्रम’ में खलनायक बनकर सबके होश उड़ा दिए थे. (फोटो साभार: Instagram@gulshandevaiah78/manishwadhwa.in)