खादी के नए कलेक्शन पर मिल सकती है 25% की छुट, 31 मार्च तक रहेगी कपड़े पर रिबेट


कुंदन कुमार /गया: खादी के कपड़े, जो कभी बुजुर्गों की पहचान माने जाते थे, अब युवाओं के बीच भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. खादी की फैशनेबल और कलरफुल डिजाइनों ने युवाओं का ध्यान आकर्षित किया है. हाल के दिनों में खादी वस्त्रों की मांग में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है. गांधी जयंती से लेकर दुर्गा पूजा, दीपावली और सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए खादी के भंडारों में विशेष कलेक्शन उपलब्ध है.

25% छूट के साथ खादी की बिक्री में तेजी
बिहार खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अपने कपड़ों पर भारी छूट दे रहा है. यह छूट 2 अक्टूबर से शुरू होकर 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी. खादी कपड़ों पर 25 फीसदी तक की विशेष छूट दी जा रही है. रेडीमेड गारमेंट्स, सिल्क, बंडी, शर्ट, रेशमी साड़ी, सूती थान, पॉली वस्त्र, कंबल, ऊंची चादर, लुंगी और गमछा जैसे वस्त्रों पर भी यह छूट उपलब्ध है. गया जिले में 8 खादी केंद्र हैं, जहां से लोग इस छूट का लाभ उठा सकते हैं. इन केंद्रों में बोधगया, शेरघाटी, बाराचट्टी, रानीगंज, टिकारी, वजीरगंज, जयप्रकाश नगर मानपुर और जीबी रोड स्थित खादी भवन शामिल हैं.

हर मौसम में पहनने योग्य खादी
खादी के कपड़ों की खासियत यह है कि इन्हें किसी भी मौसम में पहना जा सकता है. गर्मी में ये आरामदायक होते हैं और सर्दी में गर्माहट प्रदान करते हैं. गया के खादी सेंटर में अब डिजाइनर कपड़ों की भरमार है, जो हर वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं. खासकर युवाओं में शर्ट, कुर्ता, बंडी, लॉन्ग कुर्ती, पैंट और महिलाओं के लिए बंडी की मांग बढ़ी है. खादी सिल्क साड़ी की भी कई वेराइटी उपलब्ध हैं, जो खासतौर पर त्योहारी सीजन के लिए उपयुक्त हैं.


व्यवस्थापक ने दी जानकारी

गया शहर के जीबी रोड स्थित खादी भवन के व्यवस्थापक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस साल खादी के वस्त्रों पर 25% की छूट दी जा रही है, जो पूरे बिहार के खादी केंद्रों पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि हर साल ग्राहकों को छूट मिलती है, लेकिन इस बार यह विशेष छूट 25% तक दी जा रही है, जिससे खादी वस्त्रों की बिक्री में और तेजी आई है. खादी के कपड़े आज न केवल सादगी और फैशन का मेल हैं, बल्कि यह हर मौसम के लिए एक उपयुक्त विकल्प भी है.

Tags: Bihar News, Local18



Source link

x