खाली हो गए हैं पर्स और तिजोरी? शुक्रवार के दिन जरूर करें कमलगट्टे के 5 सटीक उपाय, रातों रात चमक उठेगी किस्मत
कमलगट्टे का उपयोग माला बनाने में किया जाता है.कमलगट्टे की सब्जी भी बनाई जाती है.
Kamal Gatte Ke Upay : ज्योतिष शास्त्र में इंसान के जीवन से जुड़ी हर एक समस्या के लिए समाधान बताया गया है. इसके लिए घर में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को ही उपाय के तौर पर उपयोग में लाया जाता है. इन्हीं चीजों में से एक है कमलगट्टा, जिसकी सब्जी बनती है. कमलगट्टे का इस्तेमाल माला बनाने में भी किया जाता है. यह काले रंग के होते हैं, जो कमल के पौधे से प्राप्त किए जाते हैं. इससे किए गए उपाय न सिर्फ देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं, बल्कि धन आगमन के रास्ते भी बनाते हैं. कमलगट्टे के पांच उपाय बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
1. व्यापार में मुनाफे का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप व्यापार में मुनाफा पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन भुने हुए कमलगट्टे के बीच यानी मखाने की खीर बनाकर माता लक्ष्मी को भोग स्वरूप अर्पित करें. इससे आपको फायदा जरूर होगा.
यह भी पढ़ें – भूलकर भी बिल्ली न पालें 5 राशि के जातक, जीवन पर पड़ सकता अशुभ प्रभाव, हो सकती है बड़ी हानि
2. बढ़ेंगे आय के स्रोत
मां काली की पूजन में भी कमलगट्टे की माला अर्पित करना शुभ माना गया है. इससे मां काली प्रसन्न होती हैं और भक्त को आशीर्वाद प्रदान करती हैं. जो भी भक्त काली माता को हल्दी या नीलकमल की माला अर्पित करता है तो उसके जीवन में आय के कई स्रोत बनने लगते हैं.
3. कमलगट्टे की माला अर्पित करें
शुक्रवार के दिन जो व्यक्ति माता लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला अर्पित करता है, उसे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा पूजा के दौरान उपयोग में लाए गए कमलगट्टे को घर की तिजोरी में रखने से जीवनभर धन की कमी नहीं होती.
4. तरक्की के लिए उपाय
अगर कोई व्यक्ति अपने ऑफिस, दुकान या कार्यस्थल पर कमलगट्टे की माला बिछाकर उसके ऊपर माता लक्ष्मी की तस्वीर या प्रतिमा को विराजता है और पूजा करता है तो उस व्यक्ति को अपने क्षेत्र में दिन-ब-दिन तरक्की मिलती जाती है.
यह भी पढ़ें – अक्सर बिगड़ जाते हैं बने बनाए काम? कुंडली में कहीं गुरु चांडाल दोष तो नहीं? 4 सरल उपाय बदल देंगे जीवन
5. 1 माला जाप करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कमलगट्टे की माला को पूजा घर में रखना शुभ होता है. इसके अलावा पूजा के समय हर दिन इस माला से 108 बार अपने इष्ट देव का नाम या फिर मंत्र का जाप करने घर में सकारात्मकता बढ़ा देता है और धन आगमन के रास्ते खोलता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 07:31 IST