खुदाई कर रहे थे मजदूर, धरती से आई टन टन की आवाज, 200 साल पुरानी बोतल में निकला ‘भूत-प्रेत का जुगाड़’
[ad_1]
Last Updated:
OMG News: इंग्लैंड के क्लीथॉर्प्स में 200 साल पुरानी बोतल मिली है. उस बोतल में ऐसी चीज थी, जिसे किसी को भी यकीन नहीं था. इसे बुरी आत्माओं को भगाने के लिए दफनाया गया था. लिंकन यूनिवर्सिटी ने इसकी जांच की.

बोतल में जो चीज थी, देखने पर सबका मन घिना गया. फोटो क्रेडिट-Josephine McKenzie
हाइलाइट्स
- इंग्लैंड में 200 साल पुरानी बोतल मिली.
- बोतल में पेशाब भरा हुआ था.
- इसे बुरी आत्माओं को भगाने के लिए दफनाया गया था.
नई दिल्ली: आजकल गांव हो या शहर विकास की रफ्तार तेज हो गई है. हर जगह कंस्ट्रक्शन के काम हो रहे हैं. कहीं कोई इमारत बन रही है तो कहीं कोई सरकारी प्रोजेक्ट का काम चल रहा. कभी-कभी कंस्ट्रक्शन की खुदाई में मजदूरों को ऐसा कुछ मिल जाता है, जिसका उन्हें अंदाजा नहीं होता. इंग्लैंड में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इंग्लैंड के क्लीथॉर्प्स में कंस्ट्रक्शन के दौरान मजदूरों को एक बोतल मिली. यह बोतल 200 साल पुरानी है. शुरू में मजदूरों को लगा कि उन्हें अनमोल खजाना मिल गया है. कुछ को तो लगा जैसे अमृत मिल गया. मगर हकीकत पता चलने पर सबके होश उड़ गए. ऐसा लगा कि दिल के अरमा आंसुओं में बह गए.
जी हां, यह बोतल एक खास कलकृति जैसी है. यह सही सलामत इसलिए मिली क्योंकि खुदाई करने वाली मशीन एक संकरे रास्ते तक नहीं पहुंच पा रही थी. इस वजह से मजदूरों को हाथ से खुदाई करनी पड़ी. जब मजदूर हाथ से खुदाई कर रहे थे, तभी उन्हें धरती के अंदर से टनटन-खनखन की आवाज सुनाई दी. इसके बाद मजदूर चौंकन्ना हो गए. उन्होंने बहुत सावधानी से मिट्टी की परत को हटाया. जब उन्होंने खुदाई पूरी की तो उनके सामने एक बड़ी सी बोतल थी. बोतल खाली नहीं थी. यह बोतल खास तरह के लिक्विड से भरी थी.
मजदूर पीने जा रहे थे
जेपोस्ट डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, इसे देखते ही मजदूरों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पहले तो मजदूरों को लगा कि बोतल में शराब है. वह इसे पीने ही वाले थे. मगर वहां मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने मजदूरों से कहा कि पहले इसकी जांच तो कर लो. जब जांच की गई तो इस बोतल में शराब की जगह पेशाब निकला. जी हां, पेशाब की बात सुनते ही मजदूरों की खुशी का गुब्बारा फूट गया. इसके बाद प्रोजेक्ट मैनेजर को लगा कि जरूर इस बोतल में कुछ खास. इसके ऐतिहासिक महत्व को समझते हुए इसकी जांच के लिए लिंकन यूनिवर्सिटी भेज दिया.
यूनिवर्सिटी की जांच में भी यह बात सामने आई कि बोतल में पेशाब भरा हुआ था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह एक दुर्लभ बोतल है, जिसका इस्तेमाल बुरी आत्माओं को भगाने के लिए किया जाता था. यह बोतल पिछले साल मिली थी. सी व्यू स्ट्रीट पर एक प्रॉपर्टी में मजदूर खाई खोद रहे थे, तभी उन्हें यह बोतल मिली. बोतल ने इलाके के इतिहास को लेकर लोगों में उत्सुकता पैदा कर दी है.
कहां हुई जांच?
लिंकन यूनिवर्सिटी की थर्ड ईयर की छात्रा जारा येट्स ने एक्सआरएफ एनालिसिस और मल्टीस्पेक्ट्रल इमेजिंग समेत कई तकनीकों का इस्तेमाल करके बोतल की जांच की. बोतल अभी भी अपने मूल कॉर्क के साथ है और इसमें लिक्विड भरा हुआ है. इतनी पुरानी कलाकृति का मिलना दुर्लभ है. मल्टीस्पेक्ट्रल इमेजर से पता चला कि अंदर मौजूद लिक्विड मुख्य रूप से पेशाब था. इसमें थोड़ी मात्रा में पौधों का सड़ा हुआ मटीरियल भी था.बोतल की बनावट से पता चलता है कि इसे हाथ से बनाया गया था.
भूत-प्रेत को भगाने का तरीका
जारा येट्स ने बताया कि बोतलें बनाने के लिए सांचों का इस्तेमाल 1840 में शुरू हुआ था. ऐसे में यह बोतल उस तारीख से पहले की होनी चाहिए. उन्होंने यह भी पता लगाया कि बोतल का आकार 1790 में पेश किया गया था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह एक ‘विच बोटल’ है, जिसमें पेशाब भरा हुआ है. माना जाता है कि इसे बुरी आत्माओं को भगाने के लिए दफनाया गया था. ऐसा ही रिवाज ईस्ट एंग्लिया में भी था. जारा ने बताया, ‘लोग बोतलों में पेशाब भरकर घर के दरवाजे पर रखते थे, ताकि जादू-टोना का असर न हो.’
200 पहले क्या होता था इसका यूज?
एक संभावना यह भी है कि बोतल नाविकों के बीच प्रचलित एक अलग प्रथा को दर्शाती है. नाविक अपनी समुद्री यात्रा से सुरक्षित वापसी के लिए अपने घर पर पेशाब से भरी बोतल दबाते थे. यह उनका एक अंधविश्वास था. यह पता लगाने के लिए कि क्या बोतल में कोई ऐसी चीज है जिससे पता चले कि यह ‘विच बोटल’ है, जारा ने इसपर एक्स-रे किया. उन्हें हैरानी हुई कि बोतल में कोई बड़ी चीज नहीं थी. इसमें बहुत कम मात्रा में तलछट के साथ बस लिक्विड था.जारा ने बताया, ‘इतनी पुरानी बोतल का मिलना और उसमें इतना लिक्विड का होना बहुत ही असामान्य है. हमारा मानना है कि यह शायद औसतन 200 साल पुरानी है. ऐसे में 200 साल बाद भी इसमें लिक्विड होना बहुत ही अनोखी बात है.’ यह कलाकृति जून में विश्वविद्यालय में प्रदर्शित की जाएगी. लगभग 200 साल पहले दफनाई गई यह बोतल अंततः संपत्ति के मालिक को वापस कर दी जाएगी.
Delhi,Delhi,Delhi
January 28, 2025, 05:13 IST
[ad_2]
Source link