खुद नहीं बनेंगे महाराष्ट्र का CM? एकनाथ शिंदे ने दिया हिंट पर रखी एक शर्त, क्या देवेंद्र फडणवीस का काम बन गया


मुंबई: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? लगता है अब महायुति में सस्पेंस खत्म होने को है. इस बीच एकनाथ शिंदे ने खुद ही ऐसा इशारा दिया है, जिससे लग रहा है कि देवेंद्र फडणवीस की राह आसान हो गई है. क्या एकनाथ शिंदे मान गए हैं कि वो अब सीएम नहीं बनेंगे? जी हां, एकनाथ शिंदे ने शिवसैनिकों से जो कुछ कहा है, उसका मतलब तो यही समझ आता है. एकनाथ शिंदे ने अपने शिवसैनिकों से साफ कहा है सीएम पद की मांग को लेकर उनके घर पर भीड़ न लगाएं. हालांकि, अगर वह मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं तो उन्होंने भाजपा के सामने एक शर्त भी रख दी है.

सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ने अपने नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वे महाराष्ट्र के सीएम पद की मांग को लेकर उनके वर्षा बंगले पर भीड़ ना लगाएं. एकनाथ शिंदे का कहना है महायुति में तीन पार्टियों ने सीएम पद के लिए मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था. एकनाथ शिंदे ने यह तब कहा है, जब शिंदे के नेताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘एकनाथ शिंदे हैं, तो सेफ हैं.’ इस तरह से देखा जाए तो शिंदे का अपने आप में सीएम पद को लेकर एक इशारा है. उनके इस बयान का मतलब है कि शायद वह मान गए हैं. इससे देवेंद्र फडणवीस की राह आसान हो गई है.

शिंदे ने क्या शर्त रखी है
सूत्रों के मुताबिक, सीएम पद के बदले एकनाथ शिंदे ने महायुति सरकार में बड़ी मांग की है. अगर एकनाथ शिंदे सीएम नहीं बनते हैं तो गृह विभाग शिंदे कैंप को दिया जाए. इसे लेकर कल देर रात यानी मंगलवार की रात को शिंदे कैंप के नेता देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके बंगले गए थे. शिंदे कैम्प की मांग है कि अगर एकनाथ शिंदे सीएम नहीं बने तो सरकार में अहम पोर्टफोलियो उनको ही मिले.

अठावले ने क्या दावा किया
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि जब एकनाथ शिंदे को पता चला कि बीजेपी आलाकमान ने (महाराष्ट्र के) सीएम के रूप में देवेंद्र फड़नवीस को चुना है, तो वह थोड़े नाखुश हैं, जिसे मैं समझ सकता हूं. लेकिन बीजेपी को 132 सीटें मिली हैं और इसलिए मुझे लगता है कि कोई रास्ता निकलना चाहिए. देवेंद्र फडनवीस को सीएम बनाया जाना चाहिए. एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पदभार संभाल सकते हैं. अगर वह डिप्टी सीएम बनने के इच्छुक नहीं हैं, तो उन्हें पीएम मोदी की कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है. महाराष्ट्र के लोग चाहते हैं कि देवेंद्र फड़णवीस सीएम बनें.

Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra News



Source link

x