खुद पंखे में और गाय-भैंस के लिए तबेले में लगाया कूलर, पूरे गांव में प्रदीप की चर्चा


गाजियाबाद. भीषण गर्मी के कारण इंसान हों या जानवर सबकी हालत खराब हो रही है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में लू और दस्त से जूझ रहे मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. ऐसे में गाजियाबाद के प्रदीप की उनके गांव में खूब चर्चा हो रही है. इसका कारण है उनके द्वारा किया गया काम. दरअसल प्रदीप ने अपने तबेले में गाय और भैंस के लिए कूलर लगाए हैं, जिसमें सुबह-शाम पानी डालकर वह अपने जानवरों को ठंडी हवा दे रहे हैं. इसके अलावा दिन में कई बार पानी का छिड़काव कर वह अपने जानवरों को हीट स्ट्रोक से भी बचा रहे हैं.

प्रदीप ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि उनका बचपन ही गाय और भैंस के बीच बीता है. ये काफी शांत और दयालु पशु हैं. जब इनको कष्ट होता है, तब भी ये उसे बता नहीं पाते हैं. ऐसे में इनकी आंख से ही समझ आ जाता है कि ये क्या कहना चाहते हैं. लगातार पड़ रही गर्मी के कारण कई पशुओं की तबियत खराब होने लगी थी. तब इन पशुओं के लिए कूलर लगाया. जिसके पीछे मेरी मां और पिता का सहयोग है क्योंकि दोनों ही वर्षों से इन पशुओं की देखभाल कर रहे हैं.

प्रदीप को एसी में रहना पसंद नहीं है. बचपन से ही उन्हें पर्यावरण से काफी प्यार रहा है, ऐसे में एसी से निकलने वाली गैस के प्रकृति पर असर को देखते हुए वह पंखे की हवा से ही संतुष्ट रहते हैं. प्रदीप कहते हैं कि अगर आप कई सारे वृक्ष के बीच रहते हैं, तो आपको लू या गर्म हवा महसूस भी नहीं होगी और वही तरीका उन्होंने अपनाया भी है. प्रदीप के घर के चारों तरफ कई बड़े और पुराने पेड़ देखने को मिलते हैं, जिसके नीचे वह अपना काम खत्म करके आराम करते हैं.

FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 01:58 IST



Source link

x