खुशखबरी! एमपी में नई रेल लाइन को मंजूरी, इंदौर-मुंबई के बीच घट जाएगी 200 किमी की दूरी, इतना बचेगा टाइम


इंदौर. मध्य प्रदेश के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार ने इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन की मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 309 किमी लंबी इस रेल लाइन को हरी झंडी दिखा दी. इस रेल लाइन प्रोजेक्ट की लागत 18 हजार 36 करोड़ रुपये है. इस रेल लाइन से इंदौर और मुंबई की यात्रा बेहद आसान हो जाएगी. इंदौर-मुंबई के इस रूट को सबसे तेज और सबसे छोटा बताया जा रहा है. इस रूट से मध्य प्रदेश के इंदौर बड़वानी, धार, खरगोन और महाराष्ट्र के नासिक, धुले जिले जुड़ जाएंगे. इससे हजारों रेल यात्रियों को बड़ा फायदा होगा. इस रेलवे लाइन की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे इंदौर और मुंबई की दूरी 200 किमी घट जाएगी.

विशेषज्ञ बताते हैं कि इस रेलवे लाइन से न केवल यात्रियों का साढ़े चार घंटे का समय बचेगा, बल्कि उन्हें किराया भी 20 फीसदी कम देना होगा. हालांकि, यह प्रोजेक्ट चार साल से ज्यादा समय में तैयार होगा. इस प्रोजेक्ट से 28 लाख से ज्यादा आबादी ट्रेनों से जुड़ेगी. इस प्रोजेक्ट के तहत बन रही रेलवे लाइन इंदौर से महू, धार, खरगोन, बड़वानी, धुले और नासिक होते हुए मनमाड़ तक जाएगा. मध्य प्रदेश के लिहाज से ये प्रोजेक्ट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बड़वानी, खरगोन और धार जिले पहली बार रेल देखेंगे.

FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 09:37 IST



Source link

x