खुशखबरी! बिहार के 3 और रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं


पटना. बिहार के तीन और रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे. इन तीनों रेलवे स्टेशनों झंझारपुर, मोकामा और बड़हिया को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है. इनमें एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. केंद्रीय मंत्री और मुंगेर सांसद ललन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस संबंध पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि समस्तीपुर मण्डल अंतर्गत झंझारपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदयतल से आभार-अभिनन्दन. आने वाले समय में झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना अंतर्गत आधुनिक यात्री सुविधाओं का विकास हो सकेगा.

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘मुंगेरवासियों को खुशखबरी…रेल मंत्री ने मेरे अनुरोध पर संसदीय क्षेत्र मुंगेर के मोकामा और बड़हिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की स्वीकृति दे दी है. पूर्व में बड़हिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने कहा था कि मोकामा और बड़हिया रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने को लेकर रेल मंत्री से बात करूंगा. मैं दिल्ली वापस आते ही रेल मंत्री जी से अनुरोध किया था कि वे मोकामा और बड़हिया रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करें. मेरे अनुरोध को स्वीकार करने के लिए रेल मंत्री को पूरे क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद देता हूं.’

FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 24:01 IST



Source link

x