खेत में मारा फावड़ा, अचानक हुआ ऐसा ब्लास्ट, 5 फीट उछला किसान, वजह जान पुलिस भी रह गई दंग
भरतपुर. भरतपुर के सेवर इलाके से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया. खेत में पानी देने के लिए खेत में क्यारी बनाते समय हुए अचानक धमाके में एक किसान गंभीर घायल हो गया. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस को कॉल कर घायल किसान को भरतपुर आरबीएस अस्पताल में भर्ती कराया.
गांव बगदारी निवासी किसान मुंशी ने लोकल 18 को बताया कि वह दोपहर को अपने खेत में पानी के लिए डोर मेड और क्यारी बना रहा था जब उन्होंने जमीन पर करीब 15-20 फावडे मारे तो अचानक तेज धमाका हुआ और धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि किसान हवा में तीन से चार फीट तक उछलकर नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए धमाके की गूंज सुनते ही पास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान तुरंत मौके पर पहुंचे. जिन्होंने घायल किसान को संभाला और उनके परिजनों को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से किसान को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जबरदस्त था कि किसान तीन से चार फीट हवा में उछाल गया और आकर नीचे गिर गया.
किसानों के चेतावनी
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इसकी वजह जानने को लेकर चिंतित हैं. घटना की सूचना मिलते ही सेवर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाका किस चीज के कारण हुआ लेकिन फिर भी पुलिस जांच में जुटी हुई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. यह घटना क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों के लिए एक चेतावनी है कि खेतों में काम करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए पुलिस और प्रशासन से इस मामले को लेकर जल्द स्पष्टता की उम्मीद की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 09:52 IST