खो-खो वर्ल्ड कप फाइनल में महिलाओं के बाद भारतीय पुरुष टीम ने भी रचा इतिहास, नेपाल को हराकर ट्रॉफी की अपने नाम


Indian Mens Kho Kho Team

Image Source : KHO KHO WORLD CUP 2025/X
भारतीय पुरुष टीम ने जीता पहला खो-खो वर्ल्ड कप।

दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले गए पहले खो-खो वर्ल्ड कप में भारतीय महिला और पुरुष टीम का दबदबा देखने को मिला है। महिला टीम ने जहां नेपाल को हराकर वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया तो वहीं पुरुष टीम भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए नेपाल को मात देते हुए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही। भारतीय पुरुष टीम का पूरे टूर्नामेंट में अजेय अभियान देखने को मिला जिसको उन्होंने फाइनल मुकाबले में भी जारी रखा। नेपाल के खिलाफ खिताबी मैच को टीम इंडिया ने 54-36 के अंतर से अपने नाम किया।

पहले टर्न में नेपाल की टीम को नहीं मिला खाता खोलने का भी मौका

खो-खो वर्ल्ड कप 2025 पुरुष फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की नेपाल के खिलाफ शुरुआत काफी शानदार देखने को मिली जिसमें उन्होंने पहले टर्न में 26 अंक बटोरने के साथ नेपाल की टीम को खाता भी खोलने का मौका नहीं दिया। वहीं दूसरे टर्न में नेपाल की टीम ने थोड़ा वापसी जरूर की जिसमें उन्होंने कुल 18 पॉइंट हासिल किए लेकिन टीम इंडिया 8 अंकों की बढ़त को बनाए रखने में कामयाब रही। हालांकि तीसरे टर्न में भारतीय पुरुष खो-खो टीम की तरफ से शानदार वापसी देखने को मिली जिसमें उन्होंने नेपाल को इस खिताबी मुकाबले से पूरी तरह बाहर करने के साथ अपने अंकों को 50 के पार पहुंचा दिया।

चौथे टर्न में टीम इंडिया ने मुकाबला किया अपने नाम

भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने नेपाल के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शुरुआती तीन टर्न में अपनी बढ़त को जहां बनाए रखा तो वहीं चौथे टर्न में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 54-36 के अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रही। भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार नेपाल की टीम को मात दी है जिसमें इससे पहले ग्रुप मुकाबले में दोनों की भिड़ंत हुई थी और उसमें भी टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही थी। पुरुष खो-खो वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह बनाम पैट कमिंस, आखिर कैसा है दोनों का 89 वनडे मैचों के बाद रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारतीय टीम का कोलकाता के मैदान पर ऐसा है T20 रिकॉर्ड, इतने साल पहले हारा था मैच





Source link

x