खो-खो वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने लहराया तिरंगा, नेपाल को धूल चटाकर हासिल किया खिताब
Kho-Kho World Cup: भारतीय महिला टीम ने खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में नेपाल की टीम को 78-40 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पहली बार खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ और पहली ही बार भारत ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया। फाइनल में भारत की प्लेयर्स ने कमाल का खेल दिखाया और नेपाल को दमदार अंदाज में पटखनी दी। पहले टर्न से ही भारतीय महिला प्लेयर्स ने मैच में दबदबा बनाना शुरू कर दिया था।
भारतीय महिला टीम ने पहले टर्न में अटैक किया था और नेपाल के डिफेंडर्स की उनके सामने एक ना चली, तब भारत ने 34-0 की शुरुआती बढ़त ले ली थी और यहीं से मैच उसके कब्जे में आ गया था। प्रियंका इंगले की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने नेपाल को कोई मौका नहीं दिया। दूसरे टर्न में जब नेपाल की टीम के अटैक करने की बारी आई, तो वह बढ़त नहीं हासिल कर पाई। बस अंतर को कम कर पाई। दूसरे टर्न के बाद स्कोर 35-24 हो गया था।
(खबर अपडेट हो रही है)