गदर में हैंडपंप उखाड़ने वाला फौलाद जैसा तारा सिंह असल जिंदगी में इस खिलौने का है दीवाना, आप भी कहोगे 'हायो रब्बा'
[ad_1]
सनी देओल ने इस साल गदर 2 से काफी धमाल मचाया. उनकी यह फिल्म साल 2001 में आई गदर का सीक्वल थी. दोनों की फिल्मों में सनी देओल ने अपना शानदार एक्शन दिखाया और दर्शकों के दिलों को जीता. लेकिन गदर में हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन आज भी सनी देओल के फैंस को खूब पसंद किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गदर और गदर 2 में फौलाद का दिखने वाला तारा सिंह (सनी देओल) असल जिंदगी में खिलौने से खेलना पसंद करता है. इस बात की खुलासा एक्टर ने खुद किया है.
सनी देओल जल्द अपने छोटे भाई बॉबी देओल के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 के दूसरे एपिसोड में दिखाई देने वाले हैं. इस चैट शो में पहुंचकर सनी देओल और बॉबी देओल ने करण जौहर के कई सवालों के जवाब दिए. साथ ही दोनों भाइयों ने खुद कई खुलासे भी किए हैं. कॉफी विद करण 8 में करण जौहर उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें सनी देओल ने बताया कि लग टेडी बियर के दिवाने हैं. करण जौहर ने कहा सनी देओल को कहा- ‘गदर में हैंडपंप उखाड़ने वाला टेडी बियर का दीवाना है, यह काफी हैरान कर देने वाला है.’
कॉफी विद करण 8 का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सनी देओल, बॉबी देओल और करण जौहर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस साल सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म ने पूरी दुनिया में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं.
[ad_2]
Source link