गन्ने का यह बीज है बहुत धमाकेदार, घर बैठे बना देगा मालामाल, स्वाद में भी नंबर 1


अंकुर सैनी/सहारनपुर: किसानों के पास कमाई के कई सारे तरीके आजकल आ गए हैं. खासतौर पर कुछ चुनिंदा फसलों को चुन कर किसान तगड़ी कमाई कर रहे हैं. कुछ किसान गन्ने की फसल से भी खूब कमा रहे हैं. एक गन्ने तो ऐसा है कि इसे लगाने के बाद कई किसानों की किस्मत पलट चुकी है.  आइए जानते हैं इस खास गन्ने के बारे में.

इस गन्ने की खेती कर रहे हैं यह किसान
सहारनपुर के किसान विभिन्न तरह की गन्ने की खेती करने के लिए मशहूर है. इसी कारण से सहारनपुर को गन्ना बेल्ट के नाम से भी जाना जाता है. सहारनपुर के गांव खण्डलाना के रहने वाले किसान कुशल चौहान ने अपने खेत मे इस बार PB95 गन्ने की खेती शुरू की है. किसान कुशल चौहान का कहना है कि PB95 गन्ने को पश्चिमी यूपी में बहुत कम किसान लगाना पसंद करते हैं. किसान जब गन्ना मील में गन्ना डालने के लिए गए थे तो वहां पर उनको मिल के द्वारा PB95 गन्ने का बीज उपलब्ध कराया गया.

कई गुना हो रहा है मुनाफा
इन बीज को उन्होंने अपने खेत में लगाया. खेत में लगाने के बाद किसान को इसका अच्छा रिजल्ट मिला. जबकि PB95 गन्ने की खेती में लागत भी बहुत कम आती है और किसान को मुनाफा भी कई गुना अधिक होता है. गन्ने की लंबाई की बात करें तो 15 से 18 फीट लंबाई हो जाती है. नॉर्मल गन्ने के मुकाबले इस गन्ने की तीन गुना अधिक मोटाई होती है. यानी की किसान को हर तरीके से इस गन्ने की खेती करने पर कई गुना लाभ होता है.

मिठास के मामले में भी है नंबर 1
सहारनपुर के रहने वाले किसान कुशल चौहान बताते हैं कि वह लंबे समय से गन्ने की खेती करते आ रहे हैं. लेकिन इस बार जब उन्होंने PB95 गन्ने की खेती शुरू की तो इसमें लागत ना मात्र आई और रिकवरी भी काफी अधिक है. PB95 गन्ने की लंबाई की बात करें तो अन्य वैरायटी के गन्नो से दो गुना अधिक है. जबकि सरकार PB95 गन्ने की फसल के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. अभी उनके खेत में लगा PB95 गन्ना बच्चा है और जब वह पूरे तरीके से तैयार हो जाएगा तो उसकी लम्बाई 15 से 18 फिट हो जाएगी. उन्होंने अपने दो बीघा खेत में PB95 गन्ने की खेती शुरू की है. गन्ने के मिठास की बात की जाए तो मिठास में भी कम नहीं है. अगले साल भी वो 5 से 10 बीघा खेत में इस बीज को लगाएंगे.

FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 13:13 IST



Source link

x