गर्मी की छुट्टियों में जाना हो मुंबई, पुणे और दिल्ली तो इन समर स्पेशल ट्रेनों में मिल जाएगा कन्फर्म टिकट


सच्चिदानंद/पटना. गर्मियों की छुट्टी मनाने अगर जाना हो बिहार से बाहर या दूसरे राज्यों से आना हो बिहार तो आपको ट्रेनों में मिलने वाली भीड़ और कन्फर्म टिकट की मारामारी से मुक्ति मिलने वाली है. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी पटना से मुंबई, दिल्ली, दुर्ग और पुणे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है.

पटना और दुर्ग के बीच ट्रेन
गाड़ी संख्या-08793 दुर्ग-पटना समर स्पेशल 19 अप्रैल से 03 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को दुर्ग से 13.25 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-08794 पटना-दुर्ग समर स्पेशल 20 अप्रैल से 04 मई तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

दानापुर और लोकमान्य तिलक के बीच ट्रेन
गाड़ी संख्या-01155 लोकमान्य तिलक-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 15 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक सोमवार को 10.30 बजे खुलकर मंगलवार को 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-01156 दानापुर-लोकमान्य तिलक समर स्पेशल ट्रेन दानापुर से 16 अप्रैल से 28 मई तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 22.00 बजे खुलकर गुरूवार को 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.

पटना होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल और समस्तीपुर के बीच ट्रेन
गाड़ी संख्या-01039 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 22 अप्रैल से 03 जून तक प्रत्येक सोमवार को 15.45 बजे खुलकर मंगलवार को 21.35 बजे पटना रूकते हुए बुधवार को 03.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-01040 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 24 अप्रैल से 05 जून तक प्रत्येक बुधवार को समस्तीपुर से 06.30 बजे खुलकर 10.00 बजे पटना रूकते हुए गुरूवार को 16.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.

पाटलिपुत्र होते हुए सीएसएमटी मुंबई और अगरतला के बीच ट्रेन
गाड़ी संख्या-01065 सीएसएमटी मुंबई-अगरतला समर स्पेशल 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरूवार को सीएसएमटी मुंबई से 11.05 बजे खुलकर शुक्रवार को 14.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए रविवार को 01.10 बजे अगरतला पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या-01066 अगरतला-सीएसएमटी मुंबई समर स्पेशल 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को अगरतला से 15.10 बजे खुलकर सोमवार को 23.00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए बुधवार को 03.50 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 एवं शयनयान श्रेणी के 18 कोच होंगे.

दानापुर और पुणे के बीच ट्रेन
गाड़ी संख्या-01147 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पुणे से 16 अप्रैल मंगलवार को 19.55 बजे खुलकर गुरूवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-01148 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18 अप्रैल गुरुवार को 06:30 बजे खुलकर शनिवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.

पाटलिपुत्र होते हुए दरभंगा से वडोदरा के लिएट्रेन
गाड़ी संख्या-09028 दरभंगा-वडोदरा अनारक्षित स्पेशल 17 अप्रैल को दरभंगा से 07.00 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते 12.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 18 अप्रैल को 16.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी.

पटना से नई दिल्ली के लिए ट्रेन
गाड़ी संख्या-04053 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 16 अप्रैल को पटना से 21.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS



Source link

x