गर्मी में इन पांच बातों का रखें ख्याल, आपके पशुओं को नहीं होगी कोई बीमारी, दूध का उत्पादन भी रहेगा ठीक
बुरहानपुर: गर्मी में आदमी के साथ पशुओं की भी परेशानी बढ़ गई है. अगर आप भी पशुपालक हैं तो गर्मी में इन बातों का ध्यान रखें, ताकि आपके पशु बीमार नहीं पड़े. डॉक्टर की सलाह के अनुसार कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. गर्मी के दिनों में आप यदि इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके पशु बीमार नहीं होंगे. जिससे आपको कोई परेशानी नहीं आएगी. आप इन पांच बातों का ध्यान रखकर आप आपने पशु को स्वस्थ रख सकते हैं.
पशु चिकित्सक डॉक्टर ने दी जानकारी
लोकल 18 को जानकारी देते हुए 20 साल का अनुभव रखने वाले पशु चिकित्सक डॉ. अजय रघुवंशी ने बताया कि गर्मी के दिनों में पशुओं को डिहाइड्रेशन और सन स्ट्रोक की बीमारी सबसे अधिक होती है. यदि आपको इन बीमारियों से पशुओं को बचाना है तो आपको पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए. आप यदि इन पांच बातों का ध्यान रखते हैं तो आपका पशु बीमार नहीं होगा. वह दूध भी समय पर देगा. उसका दूध भी कम नहीं होगा.
इन बातों का रखें ख्याल
आपको सबसे पहले गाय भैंस बैल सहित अन्य पशु जो भी आपके घर में आप उसको गर्मी और धूप में बाहर नहीं निकाले. पशुओं को बार-बार पानी पिलाएं. उसे हरा घास खिलाएं. ज्यादा दिन रखा हुआ पानी नहीं पिलाएं. पशुओं को ठंडक में रखें. यदि आप इन पांच बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके पशु इन बीमारियों की चपेट में नहीं आएंगे.
गर्मी के दिनों में यह होती है बीमारियां
गर्मी के दिनों में सबसे अधिक पशुओं को डिहाइड्रेशन और सन स्ट्रोक की बीमारी सबसे ज्यादा होती है. यह बीमारियां पशुओं में पानी की कमी और धूप में घूमने से होती है. जिस से पशु बीमार हो जाते हैं. वह दूध देना भी बंद कर देते हैं और उनकी तबीयत खराब होना शुरू हो जाती है. जिससे उनकी मौत होने का भी खतरा बढ़ जाता है.
Tags: Animal husbandry, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 10:29 IST