गर्मी में ठप हो जाएगा वाईफाई, एक गलती से खराब हो जाएगा राउटर, एक्सपर्ट ने बताया कैसे बढ़ाएं स्पीड


इन दिनों भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. लगभग हर जगह ही तापमान आसमान छु रहा है. बाहर निकलो तो ऐसा लगता है जैसे आग के गोले आप पर बरस रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग घर के अंदर ही रहने की कोशिश करते हैं. घर के अंदर रहो तो फ्रॉम होम के जुगाड़ में रहते हैं. ऐसे में इंटरनेट काफी जरुरी हो जाता है. लेकिन बीते कुछ समय से हर तरफ से ये शिकायत आ रही है कि नेटवर्क होने के बावजूद उनका वाईफाई काम नहीं कर रहा है. तो भाईसाहब इसकी वजह भी है गर्मी.

अब आप सोच रहे होंगे कि गर्मी का इंटरनेट से क्या लेना देना? बात भी सही है कि गर्मी से वाईफाई की स्पीड का क्या कनेक्शन हो सकता है? तो आपको बता दें कि हाल ही में एक्सपर्ट्स ने पाया है कि गर्मी की वजह से आपके घर के इंटरनेट की स्पीड प्रभावित होती है. साथ ही गर्मी में की गई कुछ मिस्टेक आपके वाईफाई के राउटर को भी खराब कर सकती है. आइये आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे होता है?

30 डिग्री के ऊपर खतरा
जैसे ही तापमान तीस डिग्री के ऊपर जाता है, आपके घर के वाईफाई के लिए खतरा शुरू हो जाता है. जी हां, गर्म तापमान पर इंटरनेट प्रभावित हो जाता है. आपने अक्सर देखा होगा कई लैपटॉप या मोबाइल ओवरहीट होकर बंद हो जाता है. ऐसा ही आपके वाईफाई के राउटर के साथ भी होता है. यानी जैसे ही आपका ब्रॉडबैंड हब ओवरहीट होगा,आपका इंटरनेट ठप हो जाएगा. ऐसे में आपको अपने राउटर को गर्मी से बचाकर रखना होगा.

wifi in summer

टेलिकॉम एक्सपर्ट ने बताया सॉल्यूशन

ऐसे करें बचाव
टेलीकॉम एक्सपर्ट कैथरीन हिले ने इसका सॉल्यूशन बताया है. कैथरीन ने कहा कि अगर गर्मी में आप इंटरनेट की स्पीड को बनाए रखना चाहते हैं तो आपको अपने राउटर को धूप से बचाना होगा. उसे डायरेक्ट सनलाइट से दूर रखें. साथ ही कोशिश करें कि आपका राउटर किसी अंधेरे रूम में हो. इसके अलावा जितने एक्स्ट्रा डिवाइज कनेक्टेड हैं सबको डिस्कनेक्ट कर दें. इससे भी राउटर ठंडा रहता है. राउटर जितना ठंडा रहेगा आपका इंटरनेट उतना फ़ास्ट चलेगा. उसके उलट जितना गर्म होगा, आपका इंटरनेट ठप हो जाएगा.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news



Source link

x