गाजियाबाद : सपा मीडिया सेल के विवादित ट्वीट पर केस दर्ज, पुलिस ट्रांसफर में जाति को लेकर उठाए थे सवाल – Ghaziabad Case filed after SP media cell tweet raised questions about caste in police transfer lcls
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की तरफ से किए गए एक ट्वीट पर गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, इस ट्वीट में पुलिस ट्रांसफर में जाति को लेकर सवाल उठाया गया था.
सपा की मीडिया सेल की तरफ से ट्वीट किया गया था कि गाजियाबाद में 6 कोतवाली प्रभारियों के तबादले हुए है. इंदिरापुरम, साहिबाबाद, नंदग्राम, लिंक रोड, महिला थाना सहित मधुबन बापूधाम के कोतवाल बदले गए. सबका साथ, लेकिन एक जाति पर विश्वास? सिर्फ एक जाति का विकास? वोट के वक्त सब हिंदू? मलाई बंटते वक्त सिर्फ योगी जी के स्वजातीय ठाकुर?
इसके साथ ही एक लिस्ट भी लगी हुई है. इसमें लिखा है कि निरीक्षक योगेंद्र सिंह को वाचक पुलिस आयुक्त से प्रभारी निरीक्षक थाना इंदिरापुरम में, निरीक्षक मुनेंद्र सिंह प्रभारी चुनाव सेल को प्रभारी निरीक्षक थाना साहिबाबाद, निरीक्षक सचिन मलिक को प्रभारी निरीक्षक थाना साहिबाबाद से प्रभारी निरीक्षक थाना नंदग्राम, निरीक्षक सत्यवीर सिंह स्वाट टीम को प्रभारी निरीक्षक मधुबन बापूधाम में पदस्थ किया गया है.
गाजियाबाद कमिश्नरेट ने दी यह सफाई
मामले में पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की तरफ से प्रेस नोट जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि 16 मई को थाना साहिबाबाद में जवाहर पार्क शहीद नगर थाना साहिबाबाद जनपद के रहने वाले संदीप पाल ने तहरीर दी है. इसमें कहा गया है कि जनपद गाजियाबाद में प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कुछ पुलिस अधिकारियों के स्थानांतररण किए गए थे.
इसको लेकर समाजवादी पार्ट की मीडिया @mediacellsp नाम के ट्विटर हैंडल से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से एक जाति विशेष की पोस्टिंग का गलत आरोप लगाया गया है. इस प्रकार उक्त ट्विटर हैंडल से भ्रामक सूचना फैलाई गई. इसके आधार पर साहिबाबाद में अभियोग पंजीकृत किया गया है.
बताते चलें कि 15 मई को कमिश्नरेट गाजियाबाद के तहत कुल 6 थाना प्रभारियों के तबादले किए गए थे. इसमें 02 थाना प्रभारी सामान्य जाति से तथा 4 अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं.