गाय की मौत के बाद ठेकेदार पर शिकंजा; बजरंग दल ने सड़क जाम की चेतावनी दी! कर दी ये मांग…
Last Updated:
Satna News : सतना के पन्ना नाका रोड पर 15 फीट गहरे सीवर गड्ढे में गिरकर एक गाय की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों और बजरंग दल ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध किया. पुलिस ने केस दर्ज कर…और पढ़ें
सतना. सतना के पन्ना नाका रोड के पास सीवर लाइन का निर्माण कार्य पिछले 15 दिनों से चल रहा था, जहां 15 फीट गहरा गड्ढे की खुदाई हुई थी. इस गड्ढे में पानी भरा हुआ था और बाड़ाबंदी का कोई प्रबंध नहीं था. बुधवार को घने कोहरे के कारण एक गाय इस गड्ढे में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गाय का शव पानी में तैरता मिला, जिससे स्थानीय लोग और आस पास के कर्मचारी आक्रोशित हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. उन्होंने ठेकेदार की लापरवाही का आरोप लगाया है. ठेकेदार गाय की शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था. तभी पन्ना नाका स्थित हीरो एजेंसी के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया. इस दौरान घटनास्थल का वीडियो बनाया गया, जो व्हाट्सएप ग्रुप्स पर तेजी से वायरल हो गया.
बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग
लोकल 18 को जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी हीरो एजेंसी के मैनेजर प्रदीप मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग की. स्थिति इतनी गरमा गई कि सड़क जाम होने की स्थिति बन गई. वहीं कर्मचारियों ने भी ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने मामले में दर्ज किया केस
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. लोकल 18 को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उमरी निवासी सचिन शुक्ला ने अपनी गाय को घूमने के लिए छोड़ा था. गाय सतना-नागौद मार्ग पर पन्ना नाका के पास सीवर लाइन के गड्ढे में गिर गई. बाड़ाबंदी न होने और गड्ढे के असुरक्षित रूप से खुला रहने के कारण वह बाहर नहीं निकल सकी और तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई.
ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई शुरू
गाय के मालिक सचिन शुक्ला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई. बजरंग दल और स्थानीय लोगों के दबाव के बाद ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई. अब ठेकेदार को सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा. यह घटना निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मापदंडों के पालन की गंभीरता को उजागर करती है. खुले गड्ढों और बाड़बंदी की कमी से न केवल जानवरों, बल्कि लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है. प्रशासन और संबंधित विभागों को ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
Satna,Madhya Pradesh
January 17, 2025, 20:46 IST