गार्गी पुरस्कार में आवेदन करने का अंतिम मौका, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई, ये दस्तावेज जरूरी
Last Updated:
बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने पहले 15 जनवरी तक इस योजना में आवेदन के अंतिम तिथि तय की थी. लेकिन अंतिम तिथि तक 67 प्रतिशत पात्र बालिकाओं ने ही इसमें आवेदन किया. अभी भी बड़ी संख्या में बालिकाओं ने इस योजना में आवेदन नहीं किया है,…और पढ़ें
नागौर:- गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन कर रही बालिकाओं के लिए अच्छी खबर है. बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब बालिकाएं 20 जनवरी तक गार्गी पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. आपको बता दें कि बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने पहले 15 जनवरी तक इस योजना में आवेदन के अंतिम तिथि तय की थी. लेकिन अंतिम तिथि तक 67 प्रतिशत पात्र बालिकाओं ने ही इसमें आवेदन किया. अभी भी बड़ी संख्या में बालिकाओं ने इस योजना में आवेदन नहीं किया है, जिसके बाद फाउंडेशन ने इसकी तिथि को आगे बढ़ा दिया है.
2.26 लाख बालिकाओं ने ही आवेदन किया
बालिका शिक्षा फाउंडेशन के अनुसार, पात्र बालिकाओं को पुरस्कार की राशि 2 फरवरी को डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन जारी की जाएगी. शिक्षा सत्र 2024-25 में गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए प्रदेश की 3.39 लाख बालिकाएं पात्र हैं. इनमें से अब तक 2.26 लाख बालिकाओं ने ही पुरस्कार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है. शेष 1.13 लाख बालिकाओं के पास अब 20 जनवरी तक का समय है. बालिका शिक्षा फाउंडेशन के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 20 जनवरी तक शाला दर्पण पोर्टल के जरिए शेष रही सभी पात्र बालिकाओं के ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:- ओह माय गॉड! इन तीन दोस्तों का करतब देख बड़े-बड़ों के छूट जाते हैं पसीने, एक तो उल्टा कर देता है गर्दन
गार्गी पुरस्कार के लिए पात्रता
बालिका शिक्षा फाउंडेशन के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में 75% या उससे ज़्यादा अंक लाने वाली बालिकाएं इस योजना के लिए पात्र हैं. इसके अलावा वे कक्षा 11 में नियमित रूप से पढ़ना भी जरूरी है. गार्गी पुरस्कार के लिए बालिकाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जिसमें जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं. आवेदन के समय शैक्षणिक योग्यता मार्कशीट या प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक की कॉपी की आवश्यकता होती है.
Nagaur,Rajasthan
January 18, 2025, 14:05 IST