गुजरात: 15 साल के छात्र को हार्ट अटैक, गुरु पुर्णिमा पर भाषण से ठीक पहले तोड़ा दम
नई दिल्ली. गुजरात के राजकोट में एक 15 साल के बच्चे की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. यह बच्चा गोंडल स्थित स्वामी नारायण गुरुकुल में पढ़ता था. गुरु पुर्णिमा के मौके पर उसे स्टेज पर एक भाषण देना था लेकिन उससे पहले ही देवांश वेंकुभाई भयाणी पटेल नामक इस छात्र ने दिल का दौरा पड़ने के कारण दम तोड़ दिया. प्रारंभिक जांच में दिल का दौरा पड़ने से बच्चे की मृत्यु की बात कही जा रही है. हालांकि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जिसके बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा. कुछ दिन पहले गुजरात के नवसारी जिले में 17 साल की एक छात्रा की इसी तर्ज पर हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी.
देवेश अपने परिवार में एकलौता बेटा था. वो 10वीं कक्षा में पढ़ता था. पिता वेंकुभाई धोराजी उद्योगपति हैं और प्लास्टिक से जुड़ा व्यवसाय करते हैं. परिवार का कहना है कि गुरु पुर्णिमा के मौके पर गुरुकुल में करीब 500 छात्रों के सामने मैदान में गुरु विषय पर भाषण देना था. देवेंद्र ने इसके लिए अपनी तैयारी भी पूरी कर ली थी. नौ बजे उसका भाषण था लेकिन आधे घंटे पहले ही उसे दिल का दौरा पड़ गया. गुरुकुल प्रशासन की तरफ से ही देवेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलने के बाद मृतक बच्चे के परिजन गुरुकुल पहुंचे.
यह भी पढ़ें:- अजित पवार की बगावत के लिए BJP ने यूं बिछाई बिसात, मार्च में ही शुरू हुई थी विपक्षी एकता को तार-तार करने की तैयारी
भाषण से पहले पिता से लिया आशीर्वाद
बताया जा रहा है कि लंबे वक्त से देवेश गुरु पुर्णिमा के मौके पर अपने भाषण के लिए तैयारी कर रहा था. ऐसे में जब भाषण का दिन आया तो उसने सुबह पिता को फोन पर एक मैसेज भेजा. उसने पिता को अपनी एक फोटो भेजी थी और आर्शीवाद मांगा था. पिता ने बेटी का हौंसला बढ़ाते हुए उसे ‘ऑल द बेस्ट’ कहा था. पिता को क्या पता था कि यह उनकी बेटे के साथ जीवन की आखिरी बातचीत होगी.
.
Tags: Gujarat news, Guru Purnima, Heart attack
FIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 00:06 IST