गुमला को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम 2025 में राज्य स्तरीय सम्मान, जागरूकता और सुरक्षा में हासिल की बड़ी सफलता
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Gumla Sadak Suraksha Abhiyan: गुमला जिले में सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इनमें सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, सेमिनार, कार्यशालाएं, नुक्कड़ नाटक, स्कूल और कॉलेजों में विशे…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गुमला को सड़क सुरक्षा में राज्य स्तरीय सम्मान मिला.
- गुमला में सड़क सुरक्षा माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित.
- गुमला ने तीन श्रेणियों में पुरस्कार जीते.
Sadak Suraksha Abhiyan: गुमला जिले ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त किया है. पूरे देश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है, जो इस वर्ष 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चला. इस दौरान गुमला जिला प्रशासन और परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए, जिसके परिणामस्वरूप जिले को तीन प्रमुख श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला.
यह सम्मान राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सेमिनार 2025 के दौरान रांची में प्रदान किया गया. गुमला जिले ने “रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम” श्रेणी में प्रथम स्थान, “अवॉर्डिंग मोर नंबर ऑफ गुड समरिटान अंडर स्टेट स्कीम” में प्रथम स्थान, और “हेल्पिंग विक्टिम ऑफ हिट एंड रन कंपनसेशन स्कीम” श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया. यह उपलब्धि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है.
गुमला में सड़क सुरक्षा माह के तहत किए गए प्रयास
गुमला जिले में सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इनमें सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, सेमिनार, कार्यशालाएं, नुक्कड़ नाटक, स्कूल और कॉलेजों में विशेष जागरूकता सत्र शामिल थे. इन अभियानों का उद्देश्य नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना था.
गुमला जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) राकेश कुमार गोप ने कहा कि यह सफलता उपायुक्त (डीसी) कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन और जिले के नागरिकों के सहयोग से संभव हुई है. उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले वर्षों में भी गुमला सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बना रहे और नागरिकों को सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जाए.”
सड़क सुरक्षा में नागरिकों की भागीदारी
गुमला जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नागरिकों को नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ट्रैफिक लाइट और जेब्रा क्रॉसिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया. इसके अलावा, गुड समरिटान योजना के तहत सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया.
भविष्य की योजना
डीटीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में अभियान लगातार जारी रहेगा. भविष्य में भी सड़क सुरक्षा कोषांग के माध्यम से व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ताकि गुमला सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श जिला बन सके.
Gumla,Jharkhand
February 02, 2025, 20:10 IST