गुमला में मां सरस्वती की पूजा की तैयारियां तेज, मूर्तियां बनाने में जुटे कलाकार, जानिए कीमत


Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

गुमला में 3 फरवरी को होने वाली मां सरस्वती की पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. मूर्तिकार राजकुमार प्रजापति 50 सालों से प्रतिमाएं बना रहे हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपए से 15000 रुपए तक है. आप जशपुर रोड स्थित बंगाली क…और पढ़ें

X

मूर्ति

मूर्ति बनाने की अदाकारी देख मन करेगा कि सारा मूर्ति ले जाएं ,50 साल से मूर्ति बन

हाइलाइट्स

  • गुमला जिले में मां सरस्वती की पूजा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं.
  • मूर्तिकार राजकुमार प्रजापति 50 सालों से प्रतिमा बनाने का काम कर रहे हैं.
  • प्रतिमाओं की कीमत 1000 रुपए से 15000 रुपए तक है.

गुमला: गुमला जिले में इस बार मां सरस्वती की पूजा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. हर चौक, चौराहे और गली-मोहल्ले में मां सरस्वती की मूर्तियां स्थापित करने और उनकी पूजा अर्चना करने की तैयारी की जा रही है. 3 फरवरी को सोमवार के दिन सरस्वती पूजा पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी. इस खास अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमाओं का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है, और मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

गुमला के जशपुर रोड स्थित बंगाली क्लब में मां सरस्वती की प्रतिमा की अद्भुत कलाकारी को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. यहां पर बनाई जा रही मूर्तियों की सुंदरता और डिज़ाइन हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही है. शास्त्रों के अनुसार मां सरस्वती विद्या, संगीत और ज्ञान की देवी मानी जाती हैं. जो लोग नियमित रूप से उनकी पूजा करते हैं, उन्हें ज्ञान, विद्या, बुद्धि और सफलता मिलती है.

कई सालों से मूर्तियां बना रहा है उनका परिवार
मूर्तिकार राजकुमार प्रजापति ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि उनका यह काम खानदानी है. यह पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आ रहा है. उनके दादा से यह कला सीखी थी, फिर उनके पिताजी ने और अब उन्होंने इस काम को 50 सालों से किया है. पहले जब उन्होंने सरस्वती मां की मूर्तियां बनानी शुरू की थीं, तब एक मूर्ति की कीमत 5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक होती थी. लेकिन अब महंगाई के चलते मूर्तियों की कीमत 1000 रुपए से 15000 रुपए तक हो गई है.

त्योहारों के लिए बनाते हैं मूर्तियां
राजकुमार प्रजापति ने बताया कि वे साल भर कई त्योहारों के लिए मूर्तियां बनाते हैं, जैसे गणेश पूजा, दशहरा आदि. हर साल 150 से 200 मूर्तियां बनाते हैं जो सारा बिक जाती हैं. वे दिवाली और छठ पूजा के बाद सरस्वती पूजा के लिए मूर्तियां बनाने का काम शुरू कर देते हैं.

अगर आप भी इस साल मां सरस्वती की मूर्ति खरीदने के लिए देख रहे हैं, तो आप गुमला के जशपुर रोड स्थित बंगाली क्लब में जा सकते हैं या फिर क्लब के अध्यक्ष मिलन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. आप मोबाइल नंबर 9608508802 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

homejharkhand

मां सरस्वती की पूजा की तैयारियां तेज, मूर्तियां बनाने में जुटे कलाकार



Source link

x