गुमला में 8 जून को विशेष लोक अदालत का आयोजन, मोटर वाहन दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों का होगा निपटारा A special Lok Adalat will be organized on June 8 in Gumla Civil Court premises for the execution of cases related to motor vehicle accidents
गुमला. सिविल कोर्ट परिसर गुमला में आगामी 8 जून दिन शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन सुबह 7.30 बजे से शुरू होगा .इस विशेष लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित मामले के वादों का निपटारा किया जाएगा. लोक अदालत में आए मामलों में किसी भी पक्षकार की हार नहीं होती है, इसमें दोनों पक्षकार जीतते हैं. यहां जो भी मामले आते हैं उसका निश्चित ही निस्पादन होता हैऔर इसकी अपील कहीं नहीं होती है. इस स्थिति में समय और पैसे दोनों की बचत होती है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला के सचिव राम कुमार लाल ने लोकल 18 को बताया कि मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित मामले, जिसका निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर हो सकता है, वैसे सभी मामलों का निष्पादन के लिए आगामी 8 जून 2024 झालसा रांची के निर्देश पर सिविल कोर्ट परिसर, गुमला में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन मोटर वाहन से संबंधित अधिक से अधिक वादों का निपटारा हो सके इसके लिए दुर्घटनाओं से संबंधित वादों को चिन्हित करने का भी कार्य जोर शोर से किया जा रहा है.
इस विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटान हो सके, इसे लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला ध्रुव चंद्र मिश्र के द्वारा बैठक का भी आयोजन किया गया. जिसमें मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित वादों से संबंधित अधिवक्ता तथा इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता के साथ बैठक की गई और ज्यादा से ज्यादा इस विशेष लोक अदालत में मोटर वाहन वादों के निस्पादन के लिए वैसे मामलों की सूची उपलब्ध कराने को कही गई है, जिसका निस्पादन सुलह के आधार पर किया जा सकता है.
अधिक वादों का निपटारा हो सके व लोगों की सुविधा के लिए 3 जून से 7 जून तक व्यवहार न्यायालय परिसर, गुमला में सुबह 7: 30 बजे से लेकर 12: 30 बजे तक प्री लोक अदालत का आयोजन भी किया जाएगा. इसमें पक्षकार सुलह कराने हेतु प्रयास किए जाएंगे. वे लोग बैठकर दोनों पक्ष की बातों को सुनेंगे और सुनने के बाद दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास करेंगे. इसमें प्रयास है कि अधिक से अधिक मामले आएं.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 15:36 IST