गुलाबी रेत के बीच वाला है यह खूबसूरत आइलैंड, एकांत इसकी खासियत, कई सेलिब्रिटी का भी है फेवरेट


छुट्टियां मनाने के लिए समुद्र के किनारे समय बिताने से बेहतर क्या हो सकता है. दुनिया में सैकड़ों बीच हॉलिडे डेस्टिनेशन हैं जहां जाकर लोग छुट्टियां बिता सकते हैं. कई जगह तो पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए खास सेवाएं और सुविधाएं भी दी जाती हैं. पर आज हम आपको ऐसे डेस्टिनेसन के बारे में बताने जा रही हैं जहां एकांत है, भीड़ भाड़ से दूर है. इसके गुलाबी रेत के बीच अलग ही तरह की प्राकृतिक सुंदरता देते हैं और तो और कई बड़े सेलिब्रिटी यहां आकर रह चुके हैं.

बाहमास के इलेयूथेरा कैरेबिनय के नासुआ के पूर्व में स्थित आइलैंड केवल दी मील चौड़ा है. यहां दोनों तरफ खूबसूरत बीच देखने को मिलते हैं. पतला होने के बावजूद यह 110 मील लंबा है और यहां घूमने के लिए लोगों को कार लेनी पड़ती है. यहां के बीच की गुलाबी रेत सबसे ज्यादा  इस द्वीप में अनोखापन लाती है. यही कारण है कि यहां के बीचों के नाम पिंक सैंड बीच और फ्रेच लीव बीच जैसे रखे गए हैं.

इसके बावजूद यहां भीड़ नहीं होती है और दूसरे कैरेबियन द्वीपों के तुलना में यहां कम टूरिस्ट आते हैं. यहां की खास बात यह है कि इतने लंबे आइलैंड में आपको खुद ही घूमना होता है. यहां केवल 1100 लोग रहते हैं. लेकिन इनमें से कुछ मशहूर सेलिब्रिटी भी हो सकते हैं. हॉलीवुड सेलिब्रिटी कैमरून डियाज यहां पर रह चुकी हैं. यहां कई बार जॉर्ज क्लूनी और मारिया कैरे को भी देखा जा चुका है.

Amazing tourist destinations, Island with pink beaches, OMG, Amazing News, Shocking News, Eleuthera, Bahamas,

इलेयूथेरा के बीचों के एकांत को कई सेलिब्रिटी तक पसंद करते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)

इलेयूथेरा को यहां के पाइनएप्पल के खेतों के लिए खास तौर से जाना जाता है क्योंकि यहां कि जमीन इसकी खेती के लिए बहुत उपयुक्त पाई जाती है. यहां के फार्म भी देखने में बहुत सुंदर लगते हैं इनमे लेडी डी का फार्म घूमने के लिहाज से बहुत अचछा माना जाता है. जून के महीने में यहां एक वार्षिक पाइनएप्पल फेस्टिवल भी घूमा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 500 रुपये से भी कम में घूम से इसे बीच में, ‘रोपवे’ से ही जा सकते हैं यहां, खूबसूरती में है बेमिसाल!

इलेयूथेरा पर पास के तीन एयरपोर्ट के जरिए फ्लाइट से पहुंचा सकता है.  यहां मियामी, फोर्ट लॉडरडेले और नासुआ द्वीप से सीधी फ्लाइट मिलती है.  भोजन में यहां के पाइनएप्पल के साथ  सीफूड भी पसंद किया जाता है. लेकिन अब यह ज्यादा दिनों के लिए एकांत वाला आइलैंड नहीं रहेगा क्योंकि यहां डिजनी एक प्राइट हॉलिडे रिसॉर्ड खोलने जा रहा है तो केवल क्रूज यात्रियों के लिए होगा.

Tags: Amazing news, OMG, Shocking news



Source link

x