‘गेहूं काटने रात में चलना है..’ पति को साथ लेकर खेत में गई पत्नी, सुबह सिहर गए परिजन


हरदोई. युवक की हत्या उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी के हाथों कराई थी. दोनों के बीच बन चुके अंतरंग रिश्तों की भनक लगने पर पति को बर्दाश्त नहीं हुआ और विरोध करने लगा. उसके विरोध करने से तिलमिलाई उसकी पत्नी ने सोच लिया कि रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाना है और उसने प्रेमी के सांठ-गांठ कर वारदात की स्क्रिप्ट तैयार कर दी. पत्नी ने अपने पति को गेहूं काटने के बहाने खेत पर बुलाया और वहीं उसकी हत्या को अंजाम दे दिया गया.

एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को लोनार थाने के भदना गांव निवासी छोटकौनू का शव खेत में पड़ा हुआ देखा गया था. उसके सिर और आंख पर गहरी चोंट थी. एक कान कटा हुआ था. शव देखते ही पता चल गया था कि छोटकौनू की हत्या की गई. एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने वारदात के जल्द खुलासे के लिए पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी. उसके बाद से पुलिस के अलावा एसएचओ, स्वाट और सर्विलांस टीम एक-एक पहलू की पड़ताल करने में जुट गई. एएसपी पश्चिमी सिंह के मुताबिक इस मामले में छोटकौनू की मां गोमता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 का केस दर्ज किया और कई लोगों को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान तमाम ऐसी बातें सामने आई जो इस बात का इशारा कर रहीं थीं कि कोई खास ही वारदात का हिस्सा है. उसी को ध्यान में रखते हुए छोटकौनू की पत्नी और गांव के ही मधुरपाल पुत्र जगदीश को बकुरागढ़ी से बुलाकर पूछताछ की गई.

एएसपी पश्चिमी के मुताबिक मधुरपाल रोहतक में नौकरी करता था. उसके और छोटकौनू की पत्नी के बीच अंतरंग रिश्ते थे. छोटकौनू को इसका पता चला तो उसने विरोध किया. मधुरपाल रोहतक में नौकरी करता था लेकिन जब गांव आता था तो उसका मिलना-जुलना जरूर होता था. इसी बात पर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा हुआ करता था. उसी के चलते छोटकैनू की पत्नी ने रोड़ा बन रहे पति को अपने रास्ते से हटाने का फैसला करते हुए प्रेमी मधुरपाल के साथ मिल कर वारदात की स्क्रिप्ट तैयार की. 12 अप्रैल की रात में पत्नी ने गेंहू की कटाई कराने के बहाने पति को खेत पर ले गई. मधुरपाल वहां पहले से ही छुपा हुआ था. उसने लोहे की पाइप से सिर पर ज़ोरदार वार करते हुए छोटकौनू की हत्या कर शव वहीं खेत पर फेंक दिया और खून लगे लोहे के पाइप को पानी से धोकर उसे छुपा दिया.

Tags: Hardoi News, UP news



Source link

x