गोरखपुर एम्स में ‘फेको विधि’ से लगेगा आंखों में लेंस, कुछ ही घंटे में मरीज होगा डिस्चार्ज


गोरखपुर: एम्स गोरखपुर के नेत्र रोग विभाग में अब मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा. आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा. यहां आने वाले मरीजों की आंखों में ‘फेको विधि’ से सिर्फ 4 हजार रुपये में ही लेंस लगा दिया जा रहा है. इसके लिए एम्स परिसर में अमृत फार्मेसी में 3 हजार रुपये का लेंस मिल रहा है. यहां आने पर मरीज खुद भी लेंस खरीद कर लगा सकता है. वहीं, मरीज को अस्पताल में 1 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद, फ्री ऑपरेशन के जरिए उनके आंखों में सक्सेसफुल लेंस लगा दिया जा रहा है. साथ ही कुछ ही घंटे में मरीज को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जा रहा. प्रोफेसर गोपाल कृष्ण पाल मुख्य कार्यपालक अधिकारी एम्स गोरखपुर बताते हैं कि पहले इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों में ज्यादा पैसे देने पड़ते थे. लेकिन, अब मरीजों को एम्स में कम पैसे में ही यह सुविधा मिल रही है.

फेको विधि से फ्री ऑपरेशन
एम्स गोरखपुर में आने वाले नेत्र रोग मरीज को काफी सहूलियत दी जा रही है. खास कर आने वाले मरीजों की आंखों में लेंस ‘फेको विधि’ से लगाया जा रहा है. नेत्र रोग विभाग की डॉक्टर अलका त्रिपाठी बताती हैं कि पिछले साल अक्टूबर में सेंचुरियन गोल्ड फेको मशीन की स्थापना की गई थी. इसके जरिए अब तक 650 रोगियों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो चुका है. वहीं, अब आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है. यह टेक्नोलॉजी बेहद खास है, अस्पताल में आने वाले मरीज लेंस खरीद कर ला सकते हैं. फिर यहां उनका फ्री में ऑपरेशन हो जाएगा.

यह सुविधा भी है शामिल
एम्स के नेत्र रोग विभाग में आने वाले मरीजों का फ्री ऑपरेशन किया जाएगा. डॉक्टर अमित बताते हैं कि यहां नेत्र रोग विभाग में सामान्य लेंस के साथ ही मल्टीफोकल टोरिक, वह एक्सटेंडेड डेप्प आफ फोकस जैसे प्रीमियम लेंस भी लगाए जाते हैं. अस्पताल में आने वाले मरीज लेंस खुद भी ला सकते हैं. साथ ही सिर्फ 2.2 मिली मीटर का छोटा चीरा मरीज को लगाया जाता है. इसके कुछ ही घंटे बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाता है. साथ ही विभाग में सख्त मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, माइक्रो कॉर्निया, कोलोबोमा जैसे कई क्रिटिकल ऑपरेशन भी किए जाते हैं, जिसका मरीजों को सीधे लाभ मिल रहा है.

Tags: Gorakhpur news, Local18



Source link

x