गोरखपुर के शिवम बच्चों को सिखाते हैं पेंटिंग, स्ट्रगल कर बनाई अपनी टीम, आज कमाते हैं लाखों



3069801 HYP 0 FEATURE20230613 165734 1 गोरखपुर के शिवम बच्चों को सिखाते हैं पेंटिंग, स्ट्रगल कर बनाई अपनी टीम, आज कमाते हैं लाखों

रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर में शिवम पेंटिंग के जरिए लोगों को अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हैं. जिंदगी में इतना स्ट्रगल रहा, लेकिन फिर भी शिवम के अंदर पेंटिंग का जुनून कम नहीं हुआ. किसी ना किसी जुगाड़ से शिवम पेंटिंग सीखते रहे और आज पेंटिंग की उसी दुनिया में शिवम मास्टर बन चुके हैं. शिवम ने कई बच्चों को पेंटिंग सिखा रहे हैं.

सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले शिवम गुप्ता बताते है कि वो 2015 में सपने को सजाने के लिए गोरखपुर चले आए और विश्वविद्यालय के आर्ट्स विभाग मे एडमिशन ले लिया और अपनी जर्नी शुरू कर दी. आर्ट्स बनाने में शिवम का बहुत मन लगता, जिस दिन क्लास में प्रोफेसर नहीं आते उस दिन यूट्यूब को ही शिवम अपना प्रोफेसर बना बैठते और कुछ ना कुछ बनाते रहते। शिवम ने अपने करियर में ज्यादा कुछ यूट्यूब से ही सीखा, लेकिन अधिक टाइम उनका रेलवे स्टेशन पर बीता, क्योंकि वहां वाईफाई फ्री होता और उसी वाई-फाई के जरिए शिवम कई घंटों तक पेंटिंग क्लास जॉइन करते और पेंटिंग का हुनर सीखते.

4 साल बाद बनाई टीम

2015 में गोरखपुर विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के बाद 4 सालों तक स्ट्रगल चलता रहा, तब शिवम को लगा अब जेब में कुछ पैसे भी होने चाहिए. साल 2019 में शिवम ने अपनी एक टीम बनाई और पेंटिंग का काम शुरू कर दिया. शहर के छोटे-मोटे काम उनकी टीम करती और कुछ पैसे कमा लेते यह सिलसिला चलता रहा और मात्र 2 से 3 सालों में शिवम को अच्छे काम मिलने लगे. इन 2-3 सालों में शिवम ने करीब 200 बच्चों को पेंटिंग भी सिखाई और आज पूरे पूर्वांचल महोत्सव के पेंटिंग और सजावट का काम भी शिवम को ही मिलता है. महीने में शिवम की लाखों की कमाई होती है, लेकिन कई बार सरकार के पेंटिंग के टेंडर जैसे होते हैं वैसे पैसे भी मिल जाते हैं. इनसे करीब 10 लोगों को रोजगार भी मिलता है.

Tags: Gorakhpur news, Latest hindi news, Local18, Painting, UP news



Source link

x