गोरखपुर के सहजनवां में बनेगा पूर्वांचल का पहला व्हीकल स्क्रैप सेंटर, मिलेंगी ये सुविधाएं

[ad_1]

रजत भटृ/गोरखपुरः पुरानी गाड़ियां जो अपनी उम्र पूरी कर चुकी हैं और कबाड़ के रूप में घरों पर खड़ी रहती है. ऐसे वाहनों की समस्या से अब जल्द छुटकारा मिल जाएगा. गोरखपुर में सहजनवां के पास पूर्वांचल का पहला व्हीकल स्क्रैप सेंटर खुल रहा है. अगस्त 2023 में दो एकड़ भूमि चिह्नित हो जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया था. व्हीकल स्क्रैप सेंटर बन जाने से स्क्रैप की बिक्री पर वाहन स्वामियों को अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी. 2 एकड़ की जमीन पर सेड लगाकर काम तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. जल्दी आने वाले दिनों में स्क्रैप मशीन को यहां स्थापित कर दिया जाएगा. इस व्हीकल स्क्रैप सेंटर के जरिए पुराने वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा.

दरअसल ‘व्हीकल स्क्रैप सेंटर’ में पुराने वाहनों को बेचने के बाद, जब नई गाड़ियां आप खरीदने जाएंगे तो रजिस्ट्रेशन और टैक्स में छूट मिलेगा. इसके लिए कार मालिकों को व्हीकल स्क्रैप सेंटर पर ही स्क्रैप की बिक्री करनी होगी. सेंटर पर स्क्रैप की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. नया वाहन खरीदते समय या प्रमाण पत्र डीलर को दिखाना होगा. जिले में जल्द ही दो विकल्प सेंटर खोलने की तैयारी है. हालांकि पहला सहजनवा के जमुआड़ में खुलने जा रहा है. जो पूर्वांचल का पहला स्क्रैप व्हीकल सेंटर होगा. जबकि दूसरा सेंटर बेलीपार में भी खोलने की तैयारी चल रही है.

जिले में 1.75 लाख वाहनों की उम्र पूरी
जिले में जल्दी लोगों को दो व्हीकल स्क्रैप सेंटर की सुविधा दी जाएगी. वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार बताते हैं कि जिले में दो सेंटर खोलने की तैयारी है. हालांकि सहजनवा में पूर्वांचल का पहला व्हीकल स्क्रैप सेंटर खोला जा रहा है. इस व्हीकल स्क्रैप सेंटर पर वाहन मालिकों को अतिरिक्त सुविधा मिलेंगी. नई स्क्रैप नीति के जरिए अब वाहनों की अधिकतम आयु 15 वर्ष ही होगी. उसके बाद वाहनों को स्क्रैप घोषित कर दिया जाएगा. वहीं जिले में लगभग 1,75,652 निजी वाहनों की उम्र पूरी हो चुकी है. विभाग की ओर से 31 मार्च 2023 तक उम्र पूरी कर चुकी जिले के, 255 सरकारी वाहनों को स्क्रैप की सूची में डाल दिया गया है.

Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

[ad_2]

Source link

x