ग्रीन का विवादित कैच… और शुभमन गिल के विकेट के बाद ‘चीट , चीट, चीट’ के शोर से गूंज उठा स्टेडियम
हाइलाइट्स
कैमरन ग्रीन ने शुभमन गिल का विवादित कैच लपका
शुभमन गिल को दूसरी पारी में थर्ड अंपायर ने दिया आउट
नई दिल्ली. युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) की दूसरी पारी में सस्ते में पवेलियन लौट गए. गिल को विवादास्पद तरीके से कैच आउट दिया गया. इसके बाद दाएं हाथ के ओपनर का विवादित कैच लपकने वाले ऑस्ट्रेलियाई फील्डर कैमरन ग्रीन (Cameroon Green) और कंगारू टीम को भारतीय फैंस ने आड़े हाथों लिया. द ओवल स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलिया और कैमरन ग्रीन की जमकर हूटिंग की. सोशल मीडिया पर लोगों ने ग्रीन को खूब खरी खरी सुनाई.
मैच के चौथे दिन टी ब्रेक से ठीक पहले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर शुभमन गिल के शॉट पर गेंद गली में पहुंची जहां कैमरन ग्रीन ने डाइव लगाकर कैच लपका लेकिन गेंद लगभग जमीन को छू रही थी. गिल ने 18 रन बनाए और रोहित शर्मा के साथ 41 रन की साझेदारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. टी के समय भारतीय कप्तान रोहित फील्ड अंपायरों से बात करते हुए पवेलियन लौटे.
Shubman Gill Out or Not OUT? टीम इंडिया के साथ क्या चीटिंग हुई है? गिल के आउट होने पर रोहित भी हैरान
‘भारत को गिल का विकेट पड़ सकता है महंगा’
कैमरन ग्रीन ने दूसरी बार ऐसा कैच लपका है. पहली पारी में भारतीय बैटर अजिंक्य रहाणे का कैच भी उन्होंने लपका और कैमरे के कुछ एंगल से लग रहा था कि गेंद घास को छू गई है. गिल के कैच के बाद स्टेडियम में ‘चीट, चीट, चीट’ का शोर गूंज उठा. यही नहीं जब कैमरन ग्रीन गेंदबाजी के लिए आए तब यह शोर और तेज हो गया. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और इस मैच में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हरभजन सिंह ने कहा ,‘रिप्ले से कोई नतीजा नहीं निकला था. उन्हें उसकी ऊंगलियों पर जूम करना चाहिए था. भारत को यह विकेट महंगा पड़ सकता है.’
भारत को पांचवें दिन 280 रन की दरकार
मैच की बात करें तो, भारतीय टीम को पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए 280 रन की दरकार है जबकि उसके 7 विकेट सुरक्षित हैं. चौथे दिन स्टंप्स के समय विराट कोहली 60 गेंद में 44 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 20 रन पर नाबाद लौटे. जीत के लिए विश्व रिकॉर्ड 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य 418 रन का रहा है जो सफलतापूर्वक हासिल किया गया जबकि इस मैदान पर 263 रन का रिकॉर्ड है.
.
Tags: India vs Australia, Shubman gill, WTC Final
FIRST PUBLISHED : June 10, 2023, 23:29 IST