ग्वालियर-चंबल संभाग को सीएम मोहन यादव ने दी 1202 करोड़ की सौगात, बोले- 2 बड़ी योजनाओं का मिलेगा लाभ
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग को बीते रविवार प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने 1202 करोड़ रूपए की सौगत दी है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवा संवाद के मंच पर आते ही कहा ग्वालियर चंबल की अदा निराली है, यहां “दोस्ती करो तो जीवनभर के लिए और ठन गई तो भगवान भी नहीं बचा सकता है”. दरअसल ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने ग्वालियर के अटल सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे.
अटल सभागार में पहुंचकर CM ने विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया है. साथ ही 2050 तक के लिए ग्वालियर के वाटर प्रोजेक्ट की सौगात दी है. ये प्रोजेक्ट 450 करोड़ की चंबल वाटर प्रोजेक्ट का है, साथ ही सेवा मित्र एप का शुभारंभ किया है, जिसे नगरनिगम ने बनाया है. इसके साथ ही उन्होनें कहा PM ने आज MP को सबसे बड़ी सौगात केन-बेतवा लिंक योजना को मंजूरी दी है. नदी जोड़ो अभियान के तहत बड़ी योजना है. ग्वालियर चंबल को 2 बड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
CTET का एग्जाम दे रहा था युवक, दौड़ी-दौड़ी सेंटर पहुंची पुलिस, छात्र को देख दरोगा बोला- तुम तो…
केन-बेतवा लिंक के साथ, पार्वती-कालीसिंध-चंबल योजना भी मिली है. एक लाख करोड़ की केन बेतवा लिंक योजना पूरी होगी. साढ़े आठ लाख लोगों को फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने युवाओं से संवाद भी किया है. CM डॉ मोहन यादव ने पूछा- ग्रहों का हमारे जीवन पर कितना क्या होता है, हमारी घड़ी कैसे चलती है? घड़ी का सिद्धान्त कैसे चलता है? छात्रों ने कहा- सुई, सेल आदि जवाब दिए. CM ने खुद जवाब देते हुए कहा- घड़ी का सिद्धांत 2 ग्रहों की परिक्रमा है. CM ने आगे पूछा- साधु संतों को 108 और 1008 की उपाधि क्यों देंते है. छात्र बोले- 108 छोटे बाबा, 1008 बड़े बाबा. जब सुन CM ठहाका लगाकर हंसने लगे. सीएम को हंसता देख छात्र भी हंसने लगे.
Tags: Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 02:01 IST