घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 200 कम किए गए, पीएम की ओर से रक्षाबंधन का तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एलपीजी सिलिंडर के दाम कम करने का फैसला लिया गया है. सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रक्षा बंधन के मौके पर देश की महिलाओं को यह पीएम नरेंद्र मोदी का तोहफा है. बता दें कि सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि जिन महिलाओं के पास उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन हैं उन्हें अब 400 रुपये सस्ता सिलिंडर दिया जाएगा. उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है.
इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपये होगी, जो अभी 1,103 रुपये है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये एलपीजी कनेक्शन देगी. इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में देश में निरंतर ऐसे निर्णय लिए गए हैं नीतियां बनाई गई हैं जिन्होंने रिसर्च को आसान बनाया है.
चंद्रयान-3 के बारे में मंत्रिमंडल में हुई बात पर ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चंद्रयान-3 की चंद्रमा की सतह पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किया. उन्होंने कहा कि बल्कि भारत की प्रगति और वैश्विक मंच पर आगे बढ़ने का प्रतीक है.