घर के किनारे भूलकर भी न लगाएं ये पेड़, वरना सांपों का लग जाएगा जमावड़ा; एक्सपर्ट से जानें
हजारीबाग.अक्सर लोग अपने घर में सजावट के लिए कई प्रकार के पौधे, फूल, पेड़ आदि लगाते हैं. इससे घर में पॉजिटिव वाइब्स आती रहती हैं. साथ ही घर की सुंदरता भी बढ़ती है. गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग भी अपने घरों में कई प्रकार के पेड़ लगाते हैं, लेकिन घर के अगल-बगल में कई पेड़ लगाने से घर में सांपों का आने का खतरा बढ़ सकता है.
इन पेड़ों से है अधिक खतरा
इस संबंध में हजारीबाग के सर्प मित्र मुरारी सिंह बताते हैं कि लोग अक्सर अपने घरों में कई प्रकार के पेड़ लगाते हैं, लेकिन पेड़ कभी-कभी सांपों को निमंत्रण भी देते हैं. सांप अक्सर अपने लिए सबसे सुरक्षित स्थान चुनना पसंद करते हैं. जहां उन्हें आसानी से भोजन पानी और ठंडक मिल जाए. इसमें ऐसे पेड़ों से खतरा बढ़ जाता है, जिससे उन्हें गर्मी में ठंडक मिले. इसमें सबसे अधिक खतरा केले के पेड़ों से रहता है, क्योंकि केले के पेड़ों में पर्याप्त मात्रा में पानी रहता है जिस कारण से गर्मी के मौसम में सांप ठंडक पाने के लिए केलों पेड़ के प्रति आकर्षित होते हैं.
इसके अलावा ऐसे पेड़ जिनकी टहनियां हमारे घर की छत तक पहुंचे, उन्हें घर के अगल-बगल नहीं लगाना चाहिए. इससे सांप पेड़ के माध्यम से घर तक पहुंच जाते हैं. वहीं कुछ मेंढक पेड़ पर निवास करते हैं. जिनका शिकार करने के लिए सांप पेड़ों तक पहुंच जाते हैं.
इस पेड़ से दूर भागता है सांप
सर्प मित्र मुरारी सिंह बताते हैं कि कुछ सांप सर्पगंधा के पेड़ से दूरी बनाते हैं. इसलिए घर के अगल बगल में बचाव के सर्पगंधा पौधा लगा सकते हैं, लेकिन इससे सभी सांप नहीं भागते हैं.
बचाव के लिए करें ये उपाय
उन्होंने आगे बताया कि साफ सफाई ही सांपों को घर से दूर रखने के लिए सबसे कारगर उपाय है. इसलिए अपने घर के अगल-बगल कूड़े को जमा न होने दें. साथ ही लकड़ी, टूटे ईट के ढेर को न जमा करें, अंधेरा न रखें. गर्मी के मौसम में सांप ठंडक और भोजन की तलाश में इन जगहों पर निवास करते हैं.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Life, Local18, Snake Venom
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 09:42 IST