घर में कब लगवाना चाहिए थ्री-फेस कनेक्शन? कब तक काफी होता है सिंगल फेस, ये रहा जवाब
03
सबसे पहले सिंगल फेस के बारे में बात करें तो इसमें दो वायर्स यानी फेज और न्यूट्रल के जरिए पावर सप्लाई की जाती है. सिंगल फेस का वोल्टज 230V होता है. ये सबसे कॉमन टाइप का सप्लाई है. इसमें आराम से घरों में पंखे, कूलर, हीटर, वॉशिंग मशीन और छोटे एयर कंडीशनर को चला सकता है. (Image- UnSplash)