घर में चूहों ने कर रखा है नाक में दम, जाल में भी फंसने से रहते हैं दूर, 4 चीजों का करें उपाय, तुरंत होने लगेंगे ट्रैप



%E0%A4%9A%E0%A5%82%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82 %E0%A4%95%E0%A5%8B %E0%A4%AB%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87 %E0%A4%95%E0%A4%BE %E0%A4%86%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A8 %E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE घर में चूहों ने कर रखा है नाक में दम, जाल में भी फंसने से रहते हैं दूर, 4 चीजों का करें उपाय, तुरंत होने लगेंगे ट्रैप

हाइलाइट्स

ज्यादातर घरों में लोग घर में चूहे के आतंक से परेशान रहते हैं.
समस्या तब और विकट हो जाती है, जब चूहे घर में बिल बना देते हैं.
चूहों को ट्रैप करने के लिए आप चॉकलेट की मदद ले सकते हैं.

Tips to trap mouse: ज्यादातर घरों में लोग घर में चूहे के आतंक से परेशान रहते हैं. समस्या तब और विकट हो जाती है, जब चूहे घर में बिल बना देते हैं. दरअसल, हमारे घरों में आने वाले चूहे मौसम या समय देखकर नहीं घुसते हैं. जब भी मौका मिलता है वैसे ही घर में घुस आते हैं. इसके बाद वे घर की चीजों को नुकसान पहुंचाने लगते हैं. इसके आतंक से बाथरूम का साबुन बक्से के पीछे मिलता है, कभी कांच का फ्लावरपॉट टूट जाता है तो कभी किचन से रोटियां गायब हो जाती हैं. यही नहीं, इनसे कई बीमारियां फैलने का भी खतरा रहता है. इनको घर से भगाना सबसे टेढ़ी खीर है. इससे भी मुश्किल है, उन्हें ट्रैप कर पाना. हालांकि कुछ आसान उपायों से आप इनको ट्रैप कर सकते हैं. इससे आप उन्हें मारने से भी बच जाएंगे और वो घर से भी चले जाएंगे. आइए जानते हैं चूहों को पकड़ने का आसान तरीका-

किन चीजों के प्रति अधिक अट्रैक्ट होते हैं चूहे

कई ऐसी चीजें हैं जिनके प्रति चूहे सबसे अधिक अट्रैक्ट होते हैं, जिसमें ऑयली चीजें सबसे ऊपर हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी भी चीजें, जिसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है. इसके लिए आप स्नैक्स और हाई शुगर वाले फूड प्रोडक्ट्स को भी चुन सकते हैं. ऐसा करने से आप चूहों को आसानी से ट्रैप कर सकते हैं.

इन 4 चीजों को खाकर तुरंत जाल में फंस जाएंगे चूहे

नट्स रखें: चूहों को नट्स बहुत पसंद होते हैं. इसमें बादाम, काजू, हेजलनट्स जैसी चीजें उन्हें बहुत आकर्षित करने के लिए मजबूर करती हैं. बता दें कि, नट्स चूहों के लिए पोषण के रूप में काम करते हैं. ऐसे में उन्हें हाई प्रोटीन सोर्सेस जैसी चीजें काफी अच्छी लगती हैं. इसके लिए आप इन नट्स को ट्रैप में लगा सकते हैं. ऐसा करने से चूहा जाल में फंसा नजर आएगा.

पीनट बटर रखें: फैट और शुगर से भरपूर पीनट बटर के प्रति भी चूहे अधिक आकर्षित होते हैं. इसकी सुगंध उन्हें पास आने के लिए मजबूर करती है. ऐसे में यदि आप चूहों को ट्रैप करना चाहते हैं तो किसी भी ब्रेड में पीनट बटर को लगाकर ट्रैप में सेट कर दें. इसके बाद ट्रैप को ऐसी जगह रख दें, जहां से चूहों का आना-जाना अधिक होता है. इससे चूहा तुरंत फंस जाएगा.

ये भी पढ़ें:  घर के गमले में लगाना है ग्लेडियोलस का पौधा? ये गार्डनिंग टिप्स आएंगे काम, बेहद खूबसूरत दिखेगा आपका गार्डन

चॉकलेट्स रखें: चूहों की कई पसंदीदा वस्तुओं में चॉकलेट भी एक है. इसका स्वाद उन्हें मिठाइयों से भी अधिक पसंद होता है. इसका एक बड़ा कारण चॉकलेट में हाई शुगर का होना है. ऐसे यदि आप चॉकलेट को ट्रैप में फंसाएंगे तो चूहा दौड़ा चला आएगा. इसे खाते ही चूहा आपके जाल में आसानी से फंस जाएगा.

ये भी पढ़ें:  डायबिटीज मरीजों के लिए घातक हैं ये 4 सब्जियां, भूलकर भी न लगाएं हाथ वरना कंट्रोल से बाहर होगा शुगर लेवल

चीज रखें: चूहे चॉकलेट की तरह चीज खाने के भी बहुत शौकीन होते हैं. इसकी खुश्बू उन्हें पास में खींच लेती है. फैट से भरपूर चीज को यदि आप ट्रैप में लगा रहे हैं तो ऐसी चीज चुनें जिसकी अच्छी क्वांटिटी हो. इसको जाल में सेट करके एक तरफ रख दें. इसको खाते ही चूहा फौरन ट्रैप हो जाएगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks



Source link

x