घर वापसी कर रहे मिथिलांचल के बड़े मुस्लिम नेता, लालू यादव और तेजस्वी यादव के सामने थामेंगे राजद का दामन
[ad_1]
हाइलाइट्स
अली अशरफ फातमी की घर वापसी से राजद को कितनी मिलेगी ताकत?
मिथिलांचल क्षेत्र के बड़े मुस्लिम चेहरे माने जाते हैं मो. अली अशरफ फातमी.
पटना/दरभंगा. मिथिलांचल क्षेत्र की राजनीति में बड़े मुस्लिम चेहरे के तौर पर अपनी पहचान बना चुके अली अशरफ फातमी ने जेडीयू का दामन छोड़ दिया है और आज वह दोबारा राजद का दामन थाम लेंगे. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी विचारधारा भी लालू की विचारधारा ही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले JDU के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा कि मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.
बता दें कि पांच साल पहले अली अशरफ फातमी ने JDU का दामन थामा था. उन्होंने उस समय अपने संबोधन में कहा था कि बिहार में जेडीयू ही अल्पसंख्यकों के हित के बारे में सोचती है. JDU में शामिल होने से पहले फातमी को RJD से निलंबित कर दिया गया था. उनके पास पार्टी छोड़ने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं था. बताया जाता है कि वह मधुबनी से लोकसभा इलेक्शन लड़ने के लिए जेडीयू के साथ आए थे, लेकिन यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई थी.
बीजेपी ने यहां से अशोक यादव को मौका दिया था और बिहार में अशोक यादव ने मधुबनी सीट से काफी अंतर से जीत दर्ज की थी. गौरतलब है कि इससे पहले भी फातमी दरभंगा सीट से RJD का सांसद रह चुके हैं. यहां यह भी बताते चलें कि फातमी मिथिलांचल के दरभंगा या मधुबनी लोकसभा सीटें चाह रहे हैं. .
चार बार रहे सांसद और एक बार मंत्री रहे हैं फातमी
मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने 10वीं, 11वीं,12वीं और 14वीं लोकसभा में दरभंगा सीट से जीत हासिल कर लोकसभा गये थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री भी रहे मोहम्मद अली अशरफ फातमी 2004 से 2009 तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री भी रहे थे. वह बिहार के दरभंगा से 4 बार सांसद रहे हैं. वहीं, इनके बेटे फराज फातमी 2015 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक चुने गए थे.
अली अशरफ फातमी को राजद ने निलंबित किया था
इसके बाद वर्ष 2019 में RJD ने फातमी को निलंबित कर दिया था. वजह लालू परिवार के प्रति अनादर रहा था. RJD से निलंबित होने के बाद वह बहुजन समाज पार्टी के साथ चले गए और मधुबनी से अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया. हालांकि, अचानक से ही अगले दिन फातमी ने बसपा से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली और पार्टी का साथ छोड़ दिया था. अब वह फिर से राजद में वापसी कर रहे हैं.
.
Tags: Bihar politics, Lalu Yadav News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 08:47 IST
[ad_2]
Source link