घोड़े पर बैठे बच्चों को पहचाना? 1 ने दी 2023 में दी ब्लॉकबस्टर, दूसरा कई फिल्में देकर बना फ्लॉप एक्टर


नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स की एंट्री हो चुकी है. कोई सफलता का परचम लहरा चुका है तो कोई एक के बाद एक फ्लॉप देकर फ्लॉप स्टार कहलाया. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. इस तस्वीर में बैठे दोनों बच्चों स्टारकिड हैं. दोनों रिश्ते में आपस में भाई हैं. क्या आप पहचान पाए?

ये तस्वीर है अभय देओल और बॉबी देओल की. तस्वीर सालों पुरानी है, जिसको धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. अभय और बॉबी दोनों कजिन भाई हैं. तस्वीर के साथ ही-मैन ने अपनी पुरानी यादों को साझा किया है.

धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की, जिसमें दोनों भाई एक सफेद घोड़े पर बैठे हैं, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि घोड़े का नाम जोरा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों, बॉबी और अभय मेरे सफेद घोड़े ज़ोरा पर सवार हैं.’

Dharmendra, Dharmendra News, Dharmendra shares unseen childhood picture of Bobby and Abhay deol, Bobby and Abhay deol childhood Pic, धर्मेंद्र, अभय देओल, बॉबी देओल

धर्मेंद्र ने ये तस्वीर शेयर किया है.

धर्मेंद्र के भतीजे अभय ने 2005 में इम्तियाज अली की रोमांटिक कॉमेडी ‘सोचा न था’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने आयशा टाकिया के साथ काम किया था. इसके बाद उन्होंने ‘आहिस्ता आहिस्ता’, ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’, ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’, ‘देव डी’, ‘ओए लकी! लकी ओए!’, ‘आयशा’, ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘रांझणा’ और ‘वेले’ जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्हें आखिरी बार क्राइम ड्रामा सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ में देखा गया था, जिसका निर्देशन प्रशांत और रणदीप झा और अवनी देशपांडे ने किया था. हालांकि, देओल परिवार का नाम होने के बाद भी उनका करियर बहुत अच्छा नहीं चला. वह फ्लॉप एक्टर कहलाए. जल्द वह ‘डोन्ट यू बी माय नेबर!’ में एल्विस एक्ट्रेस नताशा बैसेट के साथ नजर आएंगे, जो एक इंडी रोमांटिक कॉमेडी है.

वहीं बॉबी देओल की बात करें तो साल 2023 में बॉबी देओल ने एनिमल के साथ इंडस्ट्री में जबरदस्त वापसी की. सेकेंड इनिंग में उन्होंने विलेन की भूमिकाओं को चुना, जो हिट रहीं. बॉबी अगली बार शिवा द्वारा निर्देशित तमिल भाषा की महाकाव्य फंतासी एक्शन फिल्म ‘कांगुवा’ में नजर आएंगे. फिल्म में सूर्या दोहरी भूमिका में हैं, उनके साथ दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज और के.एस. रविकुमार सहायक भूमिकाओं में हैं.

धर्मेंद्र की बात करें तो उन्हें बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ के रूप में जाना जाता है. स्टार को 1960 के दशक के मध्य में ‘आई मिलन की बेला’, ‘फूल और पत्थर’, ‘आए दिन बहार के’, ‘आंखें’, ‘शिकार’, ‘आया सावन झूम के’, ‘जीवन मृत्यु’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘सीता और गीता’, ‘राजा जानी’, ‘जुगनू’, ‘यादों की बारात’, ‘दोस्त’, ‘शोले’, ‘हुक’ जैसी फिल्मों से लोकप्रियता मिली. जल्द धर्मेंद्र श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा के साथ दिखाई देंगे. यह फिल्म 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है.

Tags: Abhay deol, Bobby Deol, Dharmendra



Source link

x