चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर का इस्तीफा, AAP को झटका, 3 पार्षद BJP में हुए शामिल – News18 हिंदी
चंडीगढ़. चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Elections) में धांधली के आरोपों को लेकर चल रहे घमासान जारी है. मेयर मनोज सोनकर ने सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) को भी झटका लगा है और उसके तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं. फिलहाल, सोमवार को पूरे मामले को लेक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी सुनवाई होगी.
जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावट भाजपा में शामिल हो गए एवं गुरचरण काला ने पार्टी को अलविदा कहते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन धाम लिया. तीनो पार्षदों का भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के साथ पार्टी के पटके पहनाकर भाजपा में स्वागत किया. विनोद तावड़े ने कहा तीनो पार्षदों को भाजपा में पूर्ण मान सम्मान मिलेगा और महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी जाएगी.
अरूण सूद ने बताया के भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है और मेयर भाजपा का ही रहेगा और चंडीगढ़ भाजपा लोक भलाई की नीतियों के चलते भाजपा का कारवां बढ़ता रहेगा.
क्या बोले पार्षद
नेहा मुसावट ने कहा के आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों में असफल रही है और वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन कर रही है. पूनम देवी ने कहा के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों और दलितों के मसीहा हैं और उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए बहुत विकास के काम किए है और वह भाजपा ज्वाइन कर के बहुत खुश हूं. गुरचरण काला ने कहा के वह पहले ही भाजपा में थे, वह कुश लोगों के हाथों गुमराह हो गए थे और पुनः भाजपा में ही हैं.
क्यों हो रहा है घमासान
चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, और डिप्टी मेयर का चुनाव 30 जनवरी को हुआ था. इस दौरान तीनों पदों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था. इस दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के इंडिया गठबंधन के आठ वोट प्रिजाईडिंग अफसर अनिल मसीन ने रद्द कर दिए थे और बहूमत में ना होने के बाद भी भाजपा जीत गई थी. इस पर इंडिया गठबंधन ने हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
.
Tags: AAP, AAP Politics, Chandigarh, Chandigarh latest news, Chandigarh Police
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 08:21 IST