चंडीगढ़-मनाली NH पर हादसाः हिमाचल के टैक्सी चालक की मौत, 4 माह पहले हुई थी शादी, पत्नी है गर्भवती, नशे में धुत्त टूरिस्ट की वजह से गई जान
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के 30 साल के युवा टैक्सी चालक को नशे में धुत्त एसयूवी चालक की लापरवाही का शिकार होना पड़ा. हादसे में 30 साल के चालक युवराज राणा और उनके साथ टैक्सी में सवार महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हैं. फिलहाल, घटना के बाद आरोपी एसयूवी चालक और सवार मौके से फरार हो गए. अहम बात है कि हादसे के कई घंटों बाद भी पंजांब के रूपनगर की पुलिस और एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. फिलहाल, घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.
दरअसल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर के पास कीरतपुर साहिब में शुक्रवार सुबह यह घटना पेश आई. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक टैक्सी हमीरपुर की तरफ से जा रहा थी. इस दौरान दिल्ली से आ रही एक गाड़ी ने रॉन्ग राइड में टैक्सी को टक्कर मार दी. आरोप है कि दिल्ली नंबर गाड़ी में सवार युवक-युवती नशे में धुत्त थे और घटना के बाद मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद स्विफ्ट डिजायर कार का अगला हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया औऱ चालक युवराज राणा की मौत हो गई. इसके अलावा, टैक्सी में सवार महिला दीपिका शर्मा की भी जान चली गई. स्विफ्ट डिजायर (टैक्सी) में छोटे बच्चे समेत चार लोग घायल हुए हैं.
चंडीगढ़ सवारियां लेकर जा रहा था युवराज
मृतक टैक्सी चालक हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाल था और सवारियां लेकर चंडीगढ़ जा रहा था. घायलों में एना भारती, रीना देवी, एक छोटा बच्चा और अन्य व्यक्ति शामिल है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दिल्ली नंबर की एसयूवी में एक युवती और दो युवक सवार थे, जो नशा किए हुए थे. एसयूवी चालक गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था. उधर, हादसे के एक घंटे बाद तक ना एंबुलेंस आई और ना ही हाईवे से गुजर रही कोई गाड़ी मदद के लिए रुकी. पुलिस ने बताया कि एना भारती नाम की युवती चंडीगढ़ में कोचिंग ले रही है और उसी ने टैक्सी हायर की थी. रास्ते में दीपिका शर्मा, उसका छोटा बच्चा और रीना देवी और एक अन्य व्यक्ति भी टैक्सी में सवार हुए थे. अब हादसे में चालक और 32 साल की महिला दीपिका की मौत हो गई.
चार महीने पहले हुई थी युवक की शादी
चालक युवराज युवराज राणा की शादी को महज चार महीने का वक्त हुआ था और उसकी पत्नी गर्भवती है. घटना के बाद पत्नी और बहन मौके पर पहुंची थी. उधर, घटना के बाद से एसयूवी चालक और युवती फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
Tags: Car accident, Chandigarh Manali National Highway, Dangerous accident, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 09:57 IST