चंदौली से महाकुंभ जाना होगा आसान, मुगलसराय में बनाया गया बस अड्डा, 26 फरवरी तक जारी रहेगी सेवा


Last Updated:

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ जाने के लिए चंदौली जिले मुगलसराय क्षेत्र में  कटसीला के समीप अस्थाई बस अड्डे को विकसित किया गया है, जहां से प्रयागराज महाकुंभ के लिए यात्रियों को बसें मिलेंगी. यह सुविधा आगामी 26 फरवरी तक उपलब्ध होगी.

चंदौली से महाकुंभ जाना होगा आसान, मुगलसराय में बनाया गया बस अड्डा

कुंभ चलें 

संजय कुमार/चंदौली: महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिले के मुगलसराय क्षेत्र में  कटसीला के समीप अस्थाई बस अड्डे को विकसित किया गया है, जहां से बसों का संचालन किया जायेगा. इस दौरान संभागीय निरीक्षक ने बताया कि पहले ही दिन 3 दर्जन से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए, जबकि यह सुविधा 26 फरवरी 2025 तक के लिए संचालित रहेगी.

यहां अस्थाई बस अड्डा हुआ तैयार

दरअसल, महाकुम्भ मेला 2025 के आयोजन की तैयारियों को लेकर चन्दौली परिवहन विभाग ने अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. कटसिला के पास हाइवे किनारे एक अस्थाई बस अड्डा तैयार किया गया है, जहां से श्रद्धालुओं को महाकुम्भ के लिए भेजा जाएगा. परिवहन विभाग ने बसों की व्यवस्था की है, जिनके द्वारा प्रतिदिन 5 बसों में श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा. पहले दिन 35 श्रद्धालुओं को बस द्वारा मेला स्थल के लिए रवाना किया गया.

26 फरवरी 2025 तक सेवा रहेगी जारी

वहीं, परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 26 फरवरी तक यह सेवा जारी रहेगी. इस दौरान श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे पानी, तम्बू और प्रतीक्षालय प्रदान किए जाएंगे, ताकि उनकी यात्रा सुखद और सुरक्षित हो सके. इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को एक विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.

आने वाले दिनों में और बसें कराई जाएंगी उपलब्ध

इस संबंध में संभागीय निरीक्षक आरआई अशोक कुमार यादव ने बताया कि परिवहन मंत्री के दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद चंदौली में अस्थाई बस अड्डा बनाया गया है. पहले दिन बस को रवाना करते हुए कहा कि यह व्यवस्था महाकुम्भ के लिए समर्पित श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए की गई है. वहीं, उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में और बसें उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु महाकुम्भ मेले  में सम्मिलित हो सकें. इस मौके पर जितेंद्र सरोज, प्रतीक जोशी, रंजु आदि मौजूद रहे.

homeuttar-pradesh

चंदौली से महाकुंभ जाना होगा आसान, मुगलसराय में बनाया गया बस अड्डा



Source link

x