चंबल पुल की क्षमता का आकलन करने की जांच शुरू, जल्द शुरू हो सकता है भारी वाहनों का आवागमन

[ad_1]

3190221 HYP 0 FEATURE1689052014048 चंबल पुल की क्षमता का आकलन करने की जांच शुरू, जल्द शुरू हो सकता है भारी वाहनों का आवागमन

अरविंद शर्मा / भिण्ड. इन दिनों चंबल पर बंद होने से भिंड से इटावा जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा ट्रांसपोर्टरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ग्वालियर से ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष विवेक दुबे ने इटावा कलेक्टर से मुलाकात कर जल्द चंबल पुल की रिपेयरिंग कर भारी वाहनों का आवागमन शुरू करने की गुहार लगाई. विवेक दुबे इटावा कलेक्टर से भरोसा दिया हम सभी ट्रांसपोर्टर अंडर लोड गाड़ी चलाएंगे ओवरलोड चलाने वाले पर वैधानिक कार्रवाई की जाए.

8 जून को चंबल पुल पर भारी वाहन बंद का आवा गमन बंद कर दिया गया है. अब फिर से चंबल पुल में भारी वाहनों को शुरू किया जा सकता है. पूल शुरू होने के बाद आसपास के लोगों को काफी सुविधा होगी. पूल में भारी वाहनों की अनुमति मिलने के बाद व्यापारियों को लाभ होगा.

पीएनसी कंपनी कर रही जांच
इधर पीएनसी कंपनी के सीनियर मैनेजर विमशन पाठी ने कहा कि हमारी कम्पनी चंबल पुल पर जांच कर रही है. पता लगा रही है आखिर क्या कमी है?. आज से चेकिंग करने का काम शुरू किया गया तीन दिन तक यह जांच चलेगी जिसके बाद एनएचआई को रिपोर्ट देगे फिर डिस्कर्स होगा भारी वाहनों का आवागमन बहाल को लेकर जहां तक अगले 15 दिनों तक भारी वाहन शुरू करने को विचार किया जा सकता है.

.

FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 00:44 IST

[ad_2]

Source link

x