चप्पे-चप्पे पर लगे 300 कैमरे बताएंगे इस जंगल में कितने बाघ
लखीमपुर. यूपी के लखीमपुर जिले के दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की गणना शुरू हो गई है. इस क्रम बाघों की गिनती चार चरणों में की जाएगी. इसमें तकनीकी रूप से वर्ल्ड वाइल्ड फंड फॉर नेचर (ब्ल्यूडब्ल्यूएफ) भी सहयोग कर रहा है. बाघों की गणना के लिए करीब 300 कैमरे लगाए गए हैं. कैमरों में कैद हुई बाघों की तस्वीर दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन भारतीय वन्यजीव संस्थान डब्ल्यूआईआई देहरादून को भेजेगा.
दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की गणना के लिए चिन्हित स्थानों पर कैमरे लगा गए हैं. सबसे पहले दुधवा नेशनल पार्क के किशनपुर सेंक्चुरी रेंज में बाघों की गणना शुरू की गई है. निर्धारित समय तक कैमरे लगे रहने के बाद उनमें ट्रैप हुईं तस्वीरों को कंप्यूटर में अपलोड करने के बाद यही कैमरे दूसरे चरण में बफरजोन की मैलानी रेंज में लगेंगे.
पिछली गणना में मिले इतने
कैमरे तीसरे चरण में दुधवा नेशनल पार्क और चौथे चरण में कतर्निया घाट वन्यजीव विहार में लगाए जाएंगे. बाघों की संख्या का अनुमान कैमरों से प्राप्त तस्वीरों के वैज्ञानिक विश्लेषण से किया जाएगा. पिछली गणना में दुधवा नेशनल पार्क में करीब 153 टाइगर थे. भारतीय वन्यजीव संस्थान बाघों की संख्या का अनुमान उनकी धारियों का मिलान करके करेगा.
सैलानियों के लिए खुला
फिलहाल दुधवा नेशनल पार्क को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. यहां प्रतिदिन किशनपुर रेज में सैलानियों को बाघ के दीदार भी हो रहे हैं. अब दुधवा नेशनल पार्क की ओर से एक डेटा तैयार किया जाएगा कि उनके यहां बाघों की संख्या अब कुल कितनी हो गई है.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 17:12 IST