चमत्कार नहीं तो और क्या? एक नहीं, दो-दो बार जन्मी बच्ची, मां ने जान पर खेलकर दिया जन्म!
किसी भी महिला के लिए अपने बच्चे को जन्म देना अलग ही एहसास होता है. 9 महीनों का लंबा सफर उतार-चढ़ावों से भरा होता है. इस दौरान बहुत सी परेशानियां आती हैं लेकिन अपने बच्चे को देखते ही मां की सारी तकलीफें दूर हो जाती हैं. सोचिए अगर पेट में रहते हुए बच्चे को कुछ ऐसी तकलीफ हो, जिसका समाधान मां के पास न हो, तो उसे कितना दर्द होगा! एक महिला के साथ ऐसा ही था, फिर उसने जो किया, वो ऐतिहासिक था.
मार्ग्रेट बोमर नाम की अमेरिकन महिला ने अपने पेट पल रहे बच्चे की स्थिति जानने के बाद भी उसे जन्म देने का रिस्क लिया. डॉक्टरों ने उन्हें साफ तौर पर बताया कि बच्चे के जन्म से न सिर्फ उसकी बल्कि मां की भी ज़िंदगी को खतरा है. बावजूद इसके डॉक्टरों को मार्ग्रेट की ज़िद के आगे झुकना पड़ा और उन्होंने बच्ची का एक नहीं दो-दो बार जन्म कराया.
गर्भ से था बच्ची को ट्यूमर
अमेरिका के टेक्सस में साल 2016 में एक बच्ची का जन्म हुआ. इस नन्हीं सी जान के जन्म की कहानी ऐसी थी कि वो दुनिया भर में मशहूर हो गई. दरअसल बच्ची दो बार पैदा हुई है. मार्ग्रेट बोमर नाम की महिला ने जब 16 हफ्ते में अपना अल्ट्रासाउंड कराया तो उन्होंने अस्पताल ने बताया कि बच्ची के कूल्हे पर बड़ा सा ट्यूमर है. अगर ऑपरेशन नहीं हुआ तो बच्ची का हार्ट फेल हो जाएगा. डॉक्टरों ने अबॉर्शन की सलाह दी क्योंकि खतरा मां की जान को भी था. हालांकि मां ने इस परिस्थिति में बच्ची की परवाह की और अबॉर्शन से मना कर दिया.
डॉक्टरों ने दो बार कराया जन्म
आखिरकार डॉक्टरों ने बच्ची के जन्म से पहले ही 5 घंटे के ऑपरेशन के दौरान उसके कूल्हे से ट्यूमर का बड़ा हिस्सा निकाल दिया. ये ऑपरेशन महत्वपूर्ण इसलिए था क्योंकि बच्ची को मां के गर्भ से निकालकर उसका ऑपरेशन करने के बाद फिर से उसे गर्भ में स्थापित किया गया. दोबारा बच्ची का जन्म 36 हफ्ते यानि सामान्य गर्भावस्था का समय गुजरने के बाद कराया गया. मां बोमर ने उसे ईश्वर का चमत्कार बताया क्योंकि ये प्रक्रिया पहली बार की गई थी. बच्ची इसके बाद अपनी सामान्य ज़िंदगी जी रही है.
.
Tags: Ajab Gajab, Amazing facts, Viral news
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 07:31 IST