चारों खाने चित हुआ सोना! ₹1,450 गिरा रेट, अब आगे क्या है अनुमान? – News18 हिंदी
Table of Contents
हाइलाइट्स
सोना 1,450 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा
चांदी 2,300 रुपये प्रति किलो लुढ़की
मिस्ड कॉल से जानें सोने का रेट
नई दिल्ली. सोने और चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. दोनों के भाव में आज यानी 23 अप्रैल को तेज गिरावट आई है. कमजोर ग्लोबल ट्रैंड के बीच स्थानीय बाजार में सोने की कीमतें लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुई. एक किलो चांदी की दरों में भी 2,300 रुपये/किलो कमी आई है और अब यह 81,000 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 1,450 रुपये की गिरावट के साथ 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह चांदी की कीमतें भी 2,300 रुपये गिरकर 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं. इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 85,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट
विदेशी बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,310 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 55 डॉलर कम है. इसके साथ ही चांदी गिरावट के साथ 26.80 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी. पिछले बंद में यह 27.95 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
साल 2030 तक 1.68 लाख तक पहुंच सकता है सोना
एक्सपर्ट्स सोने में लंबे समय के निवेश के लिए आशावादी बने हुए हैं. सिटी रिसर्च ने 2024 की दूसरी छमाही के दौरान गोल्ड में उछाल का अनुमान लगाया है, जिसमें सोना 2,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि, दूसरी तिमाही के अंत से पहले कीमतों में अस्थायी गिरावट हो सकती है. हाल ही में विघ्नहर्ता गोल्ड के चेयरमैन महेंद्र लूनिया ने अनुमान लगाया कि साल 2030 तक सोने के दाम 1.68 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
.
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold price, Gold Price Today, Silver price, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 18:45 IST