चारों तरफ महिंद्रा EV की जय-जयकार, एक बंदे ने निकाली भड़ास, जानते हैं आनंद महिंद्रा ने क्या कहा



mahindra 1 2024 12 407aeda265cb32b4b12161064668ddba चारों तरफ महिंद्रा EV की जय-जयकार, एक बंदे ने निकाली भड़ास, जानते हैं आनंद महिंद्रा ने क्या कहा

नई दिल्ली. हाल ही में महिंद्रा ग्रुप ने अपनी 2 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6e और XEV 9e को लॉन्च किया है. इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी अगले साल फरवरी महीने से शुरू की जाएगी. एक ओर इस ईवी कार की खूब तारीफ हो रही है, वहीं कई लोग इस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. हालांकि दिग्गज उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने आलोचनाओं का करारा जवाब दिया है. यूजर ने पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन आनंद महिंद्रा ने पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए इसका जवाब दिया. सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा की यह पोस्ट खूब पसंद की जा रही है.

सोशल मीडिया पर सुशांत मेहता नाम के एक यूजर ने महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर निशाना साधा है. मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बेहतर होगा कि आप अपनी मौजूदा कारें, सर्विस सेंटर, स्पेयर पार्ट्स की  समस्याएं और कर्मचारियों के व्यवहार को ठीक करें. आपका हर एक प्रोडक्ट उन लोगों के लिए है, जो स्टडी और रिसर्च नहीं करते हैं. मीडिया शिकायतों से भरा है. मैं आपकी कारों के लुक के बारे में बात नहीं करूंगा क्योंकि यह सब्जेक्टिव है.





Source link

x