चार्जशीट में साफ है कि बृजभूषण सिंह दोषी हैं, लेकिन … पहलवानों के अगले कदम को लेकर आया साक्षी मलिक का बयान


हाइलाइट्स

साक्षी मलिक ने आरोप पत्र दाखिल होने के बाद दिया पहला बयान
बृजभूषण के खिलाफ गुरुवार को आरोप पत्र दाखिल किया गया

नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh)  के खिलाफ 6 महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और पीछा करने के मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है. पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के आश्वासन के बाद 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित कर दिया था. अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को आश्वासन दिया था कि 15 जून तक बृजभूषण के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो जाएगा. अब आरोप पत्र दाखिल होने के बाद ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने बड़ा बयान दिया है.

प्रदर्शनकारी पहलवानों में शामिल साक्षी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘ चार्जशीट में साफ तौर पर कहा गया है कि बृजभूषण शरण सिंह दोषी हैं. लेकिन हमारे वकील ने एक आवदेन दायर किया है. इससे वह जल्द से जल्द चार्जशीट देखकर आरोपों का पता लगा सकें. हम पहले यह देखेंगे कि सरकार ने हमसे जो वादे किए थे वे पूरे हो रहे हैं या नहीं. उसके बाद हम अगला कोई कदम उठाएंगे. अभी हम इसका इंतजार कर रहे हैं.’

Wrestlers Protest: पहलवान धरने पर लौटेंगे या नहीं, आज होगा तय, बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट पेश हो सकती है

sakshi malik, brijbhushan sharan singh, wrestlers protest, wrestler protests, sakshi malik on brijbhushan sharan singh, vinesh phogat, bajrang punia, wfi president brijbhushan sharan singh, wrestlers protest brijbhushan sharan singh, sakshi malik reacts on charegesheet, बृजभूषण शरण सिंह, साक्षी मलिक

नाबालिग ने बाद में आरोप वापस ले लिया था
पुलिस ने नाबालिग पहलवान की ओर से बृजभूषण के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत को रद्द करने की सिफारिश करते हुए कहा कि ‘कोई पुख्ता सबूत नहीं’ मिले. नाबालिग पहलवान ने पहले बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था लेकिन बाद में वापस ले लिया. दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने के तुरंत बाद पहलवानों ने अगली कार्रवाई को लेकर बातचीत शुरू कर दी लेकिन कुछ बताया नहीं.

‘हम इस पर बात कर रहे हैं’
साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने कहा ,‘हम इस पर बात कर रहे हैं. आपको बताएंगे.’ इससे पहले पहलवानों ने कहा था कि आंदोलन अस्थायी तौर पर रोका गया है और बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होने पर वे इसे जारी रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि इंसाफ नहीं मिलने पर वे एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग नहीं लेंगे.

Tags: BJP MP Brijbhushan Sharan Singh, Sakshi Malik



Source link

x