चालाक लोमड़ी जैसी नजर… सैफ के ‘बहरूपिये’ हमलावर के जरा तीन रूप देखिए



नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान को ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया. इधर पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. हालांकि उसके हाथ अब तक खाली हैं, लेकिन जांच के दौरान कई नए खुलासे हो रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सैफ पर हमले का आरोपी पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए कई बार कपड़े बदले और बांद्रा पुलिस स्टेशन सहित मुंबई की अलग-अलग जगहों पर घूमता रहा.

गुरुवार को सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में हमलावर का चेहरा साफ तौर पर दिखाई दिया था. वीडियो में देर रात लगभग 2:30 बजे लाल गमछा डाले और एक बैग लिये हमलावर को ‘सतगुरु शरण’ इमारत की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे भागते हुए देखा गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं उससे पहले वो जब जा रहा था तब गमछे से चेहरा पूरा लपेटे और एक भरा हुआ बैग लिए दिखाई दिया था. हालांकि वापस निकलते समय उसने चेहरे से नकाब हटा लिया और कंधे पर टंगा बैग भी हल्का दिखाई दे रहा था. 

इसके बाद आरोपी ने अपना भेष बदल लिया. उसे सुबह 8 बजे के करीब दूसरे कपड़ों में बांद्रा पुलिस स्टेशन के पास के एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

मुंबई पुलिस ने अभिनेता पर हमले के सिलसिले में एक बढ़ई से की पूछताछ

मुंबई पुलिस इस शातिर हमलावर की तलाश में दिन-रात एक की हुई है. पुलिस ने अभिनेता पर चाकू से हुए हमले के सिलसिले में एक बढ़ई से भी पूछताछ की है, जिसने घटना से दो दिन पहले सैफ अली खान के फ्लैट में काम किया था. अधिकारी ने बताया कि वारिस अली सलमानी नाम के इस शख्स को पूछताछ के लिए बांद्रा थाना लाया गया, क्योंकि वो उस घुसपैठिए से मिलता-जुलता था, जिसने चोरी के प्रयास के दौरान 54 साल के सैफ अली खान पर चाकू से कई वार किए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि एक और अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि पूछताछ के लिए बांद्रा थाने में लाए गए व्यक्ति का खान पर हमले से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, हमलावर का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 30 से अधिक टीम गठित की गई हैं. हमलावर की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है.

अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं – मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि इस समय तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमले के बाद आरोपी का सुराग जुटाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जांच की जा रही है और आरोपियों तक पहुंचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने कहा कि घटना के पीछे लूटपाट का मकसद था. उन्होंने स्पष्ट किया कि खान पर चाकू से हमले में कोई अंडरवर्ल्ड गिरोह शामिल नहीं था.

हमले में घायल सैफ को लीलावती अस्पताल में कराया गया था भर्ती

गौरतलब है कि अभिनेता पर गुरुवार सुबह हमला हुआ था. इसके बाद उन्हें पौने तीन बजे के आसपास लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके हाथ पर दो घाव और गर्दन पर एक घाव था, जो काफी गहरे थे. इसके अलावा उनके शरीर पर चोट के और भी निशान थे. साथ ही रीढ़ की हड्डी पर भी गहरी चोट लगी हुई थी और एक ब्लेड भी वहां फंस गया था. हालांकि, इतनी चोट लगने के बाद भी सैफ अली खान चलने की हालत में थे.

Latest and Breaking News on NDTV

डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी गंभीर चोटों को देखते हुए तुरंत ही हमने गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया और छह बजे के करीब ऑपरेशन शुरू किया. यह ऑपरेशन लगभग छह घंटे के आसपास चला, जिसमें रीढ़ की हड्डी से ब्लेड भी निकाला गया. डॉक्टरों ने कहा कि हमले के बाद सैफ थोड़ा डरे हुए थे, लेकिन ऑपरेशन के बाद अब वो जल्दी रिकवरी कर रहे हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी के पास की चोट काफी गंभीर थी, अगर ब्लेड थोड़ा सा अंदर होता तो उनको पैरालिसिस भी हो सकता था.

सैफ अली खान को स्पेशल रूम में किया गया शिफ्ट

सैफ अली खान को ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनको एक सप्ताह तक आराम करने के लिए भी कहा गया है, ताकि उनका घाव जल्द भर जाए और अगले दो-तीन दिन में उन्हें घर भेजा जा सके.

इस बीच, सैफ की मां एवं अपने समय की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी शुक्रवार शाम को लीलावती अस्पताल बेटे से मिलने पहुंची.

Latest and Breaking News on NDTV

सैफ जिस ऑटो रिक्शा में अस्पताल पहुंचे, उसके चालक भजन सिंह राणा मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं और उन्हें नायक की तरह सराहा जा रहा है. राणा ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि खून में लथपथ कुर्ते में बैठे जिस व्यक्ति को वह लीलावती अस्पताल ले जा रहे हैं, वो बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हैं. ऑटो चालक ने कहा, “जब हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गार्ड को ‘स्ट्रेचर’ लाने के लिए कहा और बताया कि वह सैफ अली खान हैं.”

सफेद कुर्ते में खून में लथपथ सैफ को ऑटो चालक भजन सिंह राणा ले गए अस्पताल

राणा ने कहा कि वो सतगुरु शरण बिल्डिंग से गुजर रहे थे तो एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उनसे ऑटो रिक्शा रोकने के लिए कहा. सैफ सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं. उन्होंने कहा, “फिर खून में लथपथ सफेद कुर्ते में एक व्यक्ति ऑटो में बैठा. मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ पर घाव थे, लेकिन हाथ पर लगे घाव पर ध्यान नहीं गया.”

Latest and Breaking News on NDTV

राणा से पूछा गया कि क्या खान के बेटे तैमूर उनके साथ अस्पताल गए थे तो उन्होंने कहा, “वह (सैफ) ऑटो रिक्शा में बैठे. सात-आठ साल का एक लड़का भी रिक्शा में बैठा.”

अभिनेता ने अस्पताल के गेट पर खड़े गार्ड से कहा – स्ट्रेचर लेकर आओ. मैं सैफ अली खान हूं

ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि पहले बांद्रा में होली फैमिली अस्पताल जाने की योजना थी, लेकिन फिर सैफ ने बांद्रा में ही स्थित लीलावती अस्पताल ले जाने के लिए कहा. राणा ने कहा, “जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गेट पर खड़े गार्ड को बुलाया और कहा – कृपया स्ट्रेचर लेकर आओ. मैं सैफ अली खान हूं.”

Latest and Breaking News on NDTV

16 जनवरी को अभिनेता पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से छह वार किया था. छह घावों में से दो घाव गंभीर बताए गए. ये जख्म उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब थे. वारदात तड़के सुबह 2 बजकर 15 मिनट पर हुई थी. चोर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आलीशान घर में घुसा और उनके नौकरों पर हमला किया, फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया. घटना के समय करीना कपूर अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ घर पर ही मौजूद थीं.




Source link

x